Hindi News

indianarrative

Maruti Suzuki के इस धांसू SUV कार के CNG वेरिएंट के फीचर्स का लॉन्च से पहले हुआ खुलासा- इतनी होगी कीमत

Maruti Suzuki की आने वाली है इस कार की CNG वेरिएंट

इस वक्त घरेलू बाजार में तेल की बढ़ती कीमतों के चलते अब लोग इवी वाहनों और CNG वाहनों की तरफ रुख करने लगे हैं। ऐसे में दिग्गज वाहन निर्माण करने वाली कंपनियां अब अपने इवी वाहनों और CNG वाहनों का निर्माण तेजी से कर रही हैं। देश में दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जल्द ही कई अपनी CNG वेरिएंट कारें लॉन्च करने वाली है। ऐसे में इस कंपनी की एक फेमस कार के फीचर्स को लेकर लॉन्च से पहले ही खुलासा हो गया है।

मारुति सुजुकी की स्विफ्ट और डिजायर के CNG वेरिएंट के फीचर्स और इंजन स्पेक्स पहले ही लीक हो चुके हैं अब विटारा ब्रेजा के सीएनजी वेरिएंट के फीचर्स का भी खुलासा हो चुका है। स्विफ्ट और डिजायर में पुराने इंजन का इस्तेमाल किया जा रहा है। विटारा ब्रेजा 1.5 लीटर का नेचुरली एस्पीरेटेड चार सिलेंडर यूनिट दिया जाता है। इंजन 104PS का मैक्स पावर और 138Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये फीचर्स उस इंजन के हैं जो पेट्रोल पर दौड़ता है, लेकिन सीएनजी में ये पावर आउटपुट 92PS और टॉर्क 122Nm पर आकर रह जाएगा।

कार की कुछ तस्वीरें शामने आई हैं, जिसमें बताया गया है कि, ट्रांसमिशन में 5 स्पीड यूनिट दिया जाएगा जो हम करेंट इंजन में भी देखते हैं। हालांकि, विटारा ब्रेजा ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा इसपर कुछ कहना फिलहाल मुश्किल है। विटारा ब्रेजा के VXi वेरिएंट की कीमत फिलहाल 8.56 लाख एक्स-शोरूम। और सीएनजी वेरिएंट की कीमत इससे थोड़ी ज्यादे होगी।

इसके अलावा खबरों की माने तो टाटा भी अपनी सबसे ज्यादा मार्केट में धाग जमाने वाली नेक्सॉन की सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, हालांकि अभी तक इसपर कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है।

मारुति सुजुकी की इस वक्त सिलेरियो, वैगन-आर S-Presso, अर्टिगा, अल्टो और इको के फैक्ट्री-फिटेड CNG वेरिएंट उपलब्ध हैं। और जल्द इसमें विटारा ब्रेजा, डिजायर और स्विफ्ट भी शामिल होने वाली हैं।