Hindi News

indianarrative

महंगे पेट्रोल से मिलेगा छुटकारा, Maruti ला रही है जबरदस्त माइलेज वाली यह कार

Maruti ला रही है जबरदस्त माइलेज वाली यह कार

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों की वजह से अब सड़कों पर गाड़ी दौड़ाना पहले से महंगा साबित हो रहा है। इस बीच ज्यादातर जो भी नई कार या बाइक लेने की सोच रहे हैं वो पहले वाहनों का माइलेज चेक कर रहे हैं। ताकि उनके जेब पर थोड़ कम असर पड़। वहीं, बढ़ते तेल के दामों के बीच अब CNG और इलेक्ट्रिक वाहनों को भी चलन तेज हो गया है। दिग्गज कंपनियां अपन इवी वाहनों पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं, लेकिन इस बीच अगर आप ज्यादा माइलेज वाली कार तलाश रहे हैं तो मारुती आपके लिए एक ऐसी कार लेकर आ रही है जिसमें तेल का झंझट खत्म होने वाला है और माइलेज भी आपको जबरदस्त मिलेगी।

बढ़ते तेल के दामों के बीच कार कंपनियां अब CNG कारों के वैरिएंट पर ज्यादा फोकस कर रही हैं। मारुति सुजुकी की CNG पोर्टफोलियो में कई गाड़ियां हैं। इसी बीच अब कंपनी के CNG पोर्टफोलियो में एक और नाम जुड़ने जा रहा है। डिजायर (Dzire) मारुति सुजुकी की मार्केट में बेस्ट सेलिंग कार है। अब कंपनी इसे CNG में जोर-शार से लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है। हाल ही में Maruti Dzire CNG की टेस्टिंग भी की गई।

डिजायर के डीजल इंजन का प्रोडक्शन बंद

बता दें कि, कंपनी ने डिजायर के डीजल इंजन का प्रोडक्शन अब बंद कर दिया है। कंपनी का कहना है कि मारुति डिजायर 24 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देती है. मारुति सुजुकी डिजायर की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 5,98,000 रुपये है। कंपनी ने पिछले साल 1 अप्रैल, 2020 को लागू हुए BS-VI उत्सर्जन मानकों की वजह से मारुति सुजुकी डिजायर के डीजल इंजन के प्रोडक्शन को बंद कर दिया था।

ये कार भी आ रही हैं CNG में

मारुति सुजुकी वैगनआर, Celerio, S-Presso, Ertiga, Alto 800 और Eeco जैसी कारों में कंपनी की तरफ से सीएनजी किट मिलती है। इन कारों में कंपनी फिटेड सीएनजी किट होती है।