मारूती जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी कई जबरदस्त कारों का लॉन्च करने वाली है। इनमें पेट्रोल-डीजल से लेकर सीएनजी वेरिएंट तक शामिल हैं। लेकिन अब खबर है कि कंपनी अपनी सबसे ज्यादा पॉपुलर इस कार के नए मॉडल को लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह कंपनी की प्रीमियम हैचबैक कार है जो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बलेनो है।
बलेनो के नए मॉडल की कई तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ऑटोकार इंडिया ने गाड़ी की कैमोफ्लॉज तस्वीरें शेयर की हैं। गाड़ी पूरी तरह से काले रंग में रैप्ड है। लेकिन फिर भी इसमें क्या कुछ बदलने वाला इसका पता तस्वीरों को देखने पर लगाया जा सकता है। गाड़ी की लंबाई में कोई खास बदलाव नहीं नजर आ रहा है पर इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में बड़े बदलाव जरूर देखने को मिल रहे हैं। अलॉय व्हील्स काफी हद तक पहले जैसे ही दिख रहे हैं पर कार की हेड और टेल लाइट दोनों ही बदली हुई है। टेल लैंप काफी शार्प लग रहे हैं।
कार के इंटीरियर में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। इसमें बड़ा टचस्क्रीन और इसका स्टेयरिंग भी नया और स्टाइलिश मिल सकता है। मारूति ने पिछले काफी समय से बलेनो में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया था और ना ही कंपनी ने इसका कोई नया मॉडल लॉन्च किया। कार का ये नया मॉडल भी फेसलिफ्ट ही बताया जा रहा है। मार्केट में आने के बाद इस कार का मुकाबला नई आई20 और बजट प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज से होगी।