Hindi News

indianarrative

Masik Shivratri: आज है मासिक शिवरात्रि, इस तरह भोलेनाथ को करें प्रसन्न, शुभ समाचारों का होगा आगमन

photo courtesy Google

आज मासिक शिवरात्रि है। महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। इस दिन भक्तगण व्रत रखकर भक्त भगवान शिव की उपासना करते है। मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से महादेव जल्दी प्रसन्न होते है और अपनी विशेष कृपा बरसाते है। भगवान शिव की कृपा-दृष्टि पड़ने से सुख-शांति, धन-समृद्धि, सफलता और संतान की प्राप्ति होती है। यही नहीं, जीवन में चल रही मुश्किलें भी झट से सुलझ जाती है। चलिए आपको बताते है कि मासिक शिवरात्रि पर भगवान शिव को कैसे करें प्रसन्न ?

सुबह जल्दी उठकर नित्यकर्म और स्नान के बाद स्वच्छ कपड़े धारण करें। पूजाघर की साफ सफाई करें। शिवलिंग का जलाभिषेक करें। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, जलाभिषेक से भगवान शिव प्रसन्न होते है। इसके बाद शिवलिंग पर गाय का दूध, बेलपत्र, धतूरा और श्रीफल आदि अर्पित करें। भगवान शिव पर धूप, अगरबत्ती, दीप, फल और फूल अर्पित करें। ये भगवान शिव की प्रिय वस्तुएं हैं। भगवान शिव को तिल का तेल अर्पित करना न भूले, इससे शनि दोष से छुटकारा मिलता है।

सुखी दांपत्य जीवन के लिए मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर गुलाब की पंखुड़ियां चढ़ाएं। संतान प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर घी चढ़ाएं। यही नहीं, संतान के ऊपर आ रही सभी समस्या का अंत करने के लिए आटे के 11शिवलिंग बनाकर 11बार उनका जल अभिषेक करें। इससे संतान पर आई विपदा टल जाएगी। रुद्राक्ष की माला से शिव के इन मंत्रों का 108बार जाप करने से आपके सभी कष्ट दूर हो जाएंगे।

महामृत्युंजय मंत्र

'ॐ हौं जूं स: ॐ भूर्भुव: स्व: ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।

उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॐ स्व: भुव: भू: ॐ स: जूं हौं ॐ।

रुद्र गायत्री मंत्रः

ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥'