इंडियन मार्केट में इस वक्त SUV वाहनों का जमकर क्रेज देखने को मिल रहा है, इसके साथ ही दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियों में भी इसे लेकर काफी ज्यादा प्रतिस्पर्धा है। इस वक्त महिंद्रा, टाटा, हुंडई से लेकर कई और वहान निर्माता कंपनियां हैं जिनकी SUV कारों सड़कों पर धूम मचा रही है। इन्ही में से एक है दिग्गज ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी एमजी मोटर्स जिसने भारतीय बाजारों में बहुत ही कम समय में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही। कंपनी अब अपनी एक और दमदार SUV घरेलू बाजार में उतारने जा रही है।
एमजी मोटर्स 15 सितंबर के दिन अपनी नई एसयूवी ऑस्टर मिडसाइज लांच करेगी। जिसके बाद इस कार की लॉन्चिंग अक्टूबर में की जाएगी। इसमें कई सारे एडवांस फिचर्स और कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस कार को टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट किया जा चुका है। खबर है कि इसके इंटरनेट फीचर के साथ-साथ कनेक्टेड कार फीचर्स भी दिया जा रहा है। साथ ही, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोटेशन वार्निंग और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इस SUV कार में 10.1 का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दिया है।
कार में तीन स्टेरिंग मोड दिए जा सकते हैं। जिसमें पहला डायनामिक दूसरा नॉर्मल और तीसरा अर्बन मोड होगा, और इसके साथ साथ एलईडी बूमरैंग हेड लाइट रेन सेंसिंग वाइपर और एक एडजेस्टेबल सीट भी पाई जाएगी। साथ ही इसमें, 360 डिग्री कैमरा, पैरोंनिमक सनरूफ, 6 एयर बैग, ड्यूलटोन एलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसके कीमत की बात करें तो रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि, इसकी 10 लाख से 15 लाख के बीच की शुरुआती कीमत हो सकती है।