Hindi News

indianarrative

Mahindra के बाद MG Hector ने भी लॉन्च की अपनी यह दमदार SUV कार, इस Price में मिलेंगे ये सारे फीचर्स

MG Hector की यह चमचमाती हुई कार इंडिया में हुई लॉन्च

MG मोटर्स की बाहुत ज्यादा कारें भारतीय बाजार में नहीं हैं लेकिन जो कारें हैं उनकी अलग ही पहचान है। ग्राहकों के बीच MG की कारों की जबरदस्त डिमांड है। अब भारतीय ग्राहकों को MG मोटर्स की एक और जबरदस्त SUV कार मिलने वाली है वो भी 7-सीटर कार। इस कार में ग्राहकों को एक से बढ़कर एक एडवांस फीचर्स मिलने वाले हैं। आइए जानते हैं इसके फीचर्स, कीमत और खासियत के बारे में।

एमजी मोटर की इंडिया में एमजी हेक्टर शाइन (MG Hector Shine) लॉन्च हुई है। इसमें आपको इलेक्ट्रिक सनरूफ, 17 इंच के अलॉय व्हील और 26.4 सेमी एचडी टचस्क्रीन एवीएन सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं। साथ ही शाइन सीवीटी एक इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और स्मार्ट एंट्री, क्रोम डोर हैंडल और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग से लैस है।

एमजी मोटर इंडिया के मुख्य कमर्शियल ऑफिसर गौरव गुप्ता ने बताया कि, भारत में हेक्टर की दूसरी वर्षगांठ अपने पोर्टफोलियो को और मजबूत करने का एक बेहतर अवसर है। शाइन वेरिएंट ब्रेसेस हेक्टर फैमिली रेंज में शामिल किया गया है जिसमें अब कुल पांच वेरिएंट शामिल हैं, जिससे ग्राहकों को बेहतर विकल्प चुनने का मौका मिलता है। यह एमजी फैमिली में नए मेंबर का स्वागत करने का एक अवसर है।

फीचर्स

इस SUV कार में लैदर की सीट, स्टीयरिंग व्हील कवर, विंडो सनशेड, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस फोन चार्जिंग के साथ साथ कार को एमजी शील्ड द्वारा भी ऑफर किया जाएगा जो कि 5-5-5 की पेशकश है, जिसमें पांच साल की अनलिमिटेड-किलोमीटर वारंटी, पांच साल की रोडसाइड असिस्टेंस और पांच लेबर-फ्री सर्विसेज शामिल हैं।

कीमत

एमजी हेक्टर शाइन के कीमत की बात करें तो, पेट्रोल एमटी, डीजल एमटी और पेट्रोल सीवीटी में उपलब्ध हेक्टर शाइन 14.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) से शुरू होती है।