Hindi News

indianarrative

अब सड़कों पर इस मशहूर कंपनी की भी दौड़ेंगी Electric कारें, SUV के साथ मिलेगा हैचबैक का भी ऑप्शन

इंडिया में जल्द आएगी इस कंपनी की इलेक्ट्रिक कार

दुनिया भर की बाजारों के साथ-साथ भारतीय बाजार में भी इस वक्त इलेक्ट्रिक वाहनों की जबरदस्त डिमांड है। आने वाले दिनों में सड़कों पेट्रोल-डीजल की वाहनों की जगह इलेक्ट्रिक वाहन ही दौड़ते हुए नजर आने वाली हैं। इस वक्त कई कंपनियों ने अपनी ईवी वाहन लॉन्च कर दिया है तो कई लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। अब एमजी इंडिया ने भी अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी और हैचबैक कार देने के लिए कमर कस ली है और आने वाले दिनों में कंपनी की जल्द कई गाड़ियां धूम मचाते हुए नजर आने वाली हैं।

एमजी इंडिया (MG India) पिछले साल जेडएस ईवी के लॉन्चिंग के साथ ही भारतीय इलेक्ट्रिक वहानों की क्षेत्र में कदम रखा था। इस वक्त इस एसयूवी कार की कीम 21-24.18 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। अब आने वाले दिनों कंपनी सस्ती एसयूवी कारों के लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कहा जा रहा है कि कंपनी 10 लाख तक की कारों पर ज्यादा फोकस कर रही है।

दरअसल, MG की अपकमिंग बेहद किफायती EV मूल फर्म SAIC के Baojun E200 पर बेस्ड होगी, जो चीनी बाजार में एक बड़ी हिट कार मानी जाती है। कंपनी ने पिछले साल दिल्ली-एनसीआर में ऑटो एक्सपो के दौरान एमजी के रूप में रीबैज किए गए मॉडल को भी शो किया था। कंपनी जो सस्ती ईवी तैयार कर रही है उसे लेकर माना जा रहा है कि एक एसयूवी कार होगी तो दूसरी हैचबैक। Baojun E200MG के बजट EVs के लिए बेस के रूप में काम करेगा। इस MG कार को आने वाले सालों में सालाना 20,000EVs बेचने की उम्मीद है।

2.5m-लंबी E200 कार 39hp पावर जनरेट करने वाले इलेक्ट्रिक मोटर से चलती है और इसकी टॉप स्पीड 100kph है. एनईडीसी टेस्टिंग साइकल के अनुसार, दो-दरवाजे, दो-सीट वाले शहरी रनबाउट के लिए ड्राइविंग रेंज एक बार चार्ज करने पर 210-270 किमी आंकी गई है। वहीं, ऑटो एक्सपो के दौरान कंपनी की ओर से कहा गया था कि भारत के लिए तीन या चार सीटों वाला वेरिएंट पर विचार कर रही है जिसकी कीमत 10 लाख रुपए से कम हो सकती है।