Hindi News

indianarrative

जानें, उस ‘चमत्कारी काढ़े’ की रेसिपी, जिसे रोजाना पीकर मिलिंद सोमन ने कोरोना को दी मात

photo courtesy millid soman instagram

कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे है। बॉलीवुड धीरे-धीरे कोरोना की गिरफ्त में जाता जा रहा है। हाल ही में अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर और विक्की कौशल के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई। एक्टर मिलिंद सोमन को भी पिछले दिनों कोरोना हो गया था, लेकिन अब वो बिल्कुल ठीक है। उनकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है। इस बात की जानकारी मिलिंद ने खुद सोशल मीडिया पर दी। मिलिंग ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने ने अपने पत्नी अंकिता संग फोटो अपलोड की।

मिलिंद ने अपने पोस्ट में लिखा- 'क्वारंटीन का समय खत्म हुआ… रिपोर्ट निगेटिव आई है, आप सभी की दुआओं के लिए धन्यवाद', अपने इस पोस्ट में उन्होंने अपनी पत्नी अंकिता का धन्यवाद करते हुए लिखा- 'शुक्रिया अंकिता, जो मेरे मना करने के बावजूद गुवाहाटी से चली आई.. उन्होंने एंजेल की तरह मेरा ख्याल रखा', मिलिंग ने बताया कि वो कोरोना को मात सिर्फ 'काढ़े' की वजह से ही दे पाए। मिलिंद ने कहा कि मुझसे कुछ लोगों ने पूछा कि मैंने क्वारंटीन में क्या खाया-पिया है। तो मैं उन लोगों को बता दूं कि मैनें रोजाना काढ़ा पिया है।

मिलिंद ने अपने पोस्ट में आगे काढ़े की रेसिपी भी शेयर की। उन्होंने बताया कि ये काढ़ा धनिया, काली मिर्च, तुलसी, अदरक और गुड़ से बना होता है, जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। आपको बता दें कि मिलिंद अपने रिश्ते को लेकर काफी चर्चाओं में रहते है। मिलिंद और अंकिता के उम्र के बीच कई सालों का फासला है। ये कपल अपने फिटनेस गोल्स को लेकर लोगों की वाहवाही बटोरते है। दोनों की जोड़ी ज्यादातर लोगों को काफी पसंद है। वहीं कुछ लोग इन्हें ट्रोल करने का जरा भी मौका नहीं छोड़ते।