Hindi News

indianarrative

Ration Card: अगले 4 महीने तक फ्री राशन दे रही मोदी सरकार, इन 3 स्टेप्स को फॉलो कर ऐसे बनवाएं अपना राशन कार्ड

photo courtesy Google

अगर आपके पास राशन कार्ड है, तो ये खबर आपके लिए बड़ी ही काम की है। राशन कार्ड धारकों को वक्त आने पर सरकार कई सुविधाएं भी मुहिया कराती है। कोरोना काल के इस संकट में सरकार ने गरीबों को अगले 4 महीने तक मुफ्त में राशन देने का फैसला किया है। नवंबर तक गरीबों को 5 किलो राशन मुफ्त में दिया जा रहा है। अगर आप भी सरकार की इस सेवा का फायदा उठाना चाहते है, तो जल्द ही राशन कार्ड के लिए अप्लाई कीजिए।

अगर आपकी सालभर की कमाईइ 27 हजार रुपये से कम है तो आप गरीबी रेखा वाले राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है। सरकार की ओर से इलिजिबिलिटी के अनुसार गरीबी रेखा से ऊपर एपीएल कार्ड, गरीबी रेखा से नीचे बीपीएल कार्ड और अंत्योदय राशन कार्ड एएवाई बनवा सकते हैं। इसके लिए आपके सिर्फ 3 स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

यह भी पढें- Tata की माइक्रो SUV का धमाल! कीमत सिर्फ 4 लाख, देखें दमदार फीचर्स, 9 दिन बाद हो रही भारत में लॉन्च

सबसे पहले अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

अब Apply online for ration card वाले लिंक पर क्लिक करें।

अब आप राशन कार्ड बनवाने के लिए आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, हेल्थ कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि समिट करें।

आवेदन भरने के बाद शुल्क जो 05 रुपये से लेकर 45 रुपये तक हो सकता है जमा करें और एप्लीकेशन सबमिट कर दें।

इसके बाद फील्ड वेरिफिकेशन किया जाएगा। अगर आपका आवेदन सही पाया जाता है तो आपका राशन कार्ड बन जाएगा। आपको बता दें कि राशन कार्ड के कई फायदे होते है। चाहे अमीर हो या गरीब, राशन कार्ड हर किसी के लिए बेहद जरुरी है। इसका इस्तेमाल पहचान पत्र के रूप में भी किया जाता है। वहीं आप एड्रेस प्रूफ की तरह भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। सभी तरह के काम जैसे बैंक, जमीन के कागजात के रूप में, गैस कनेक्शन लेना हो, वहां भी आप इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।