Hindi News

indianarrative

मोदी सरकार ने पेंशन पाने वाले कर्मचारियों को दी खुशखबरी, अब NPS से निकाल सकेंगे पूरा पैसा

photo courtesy Google

पेंशन पाने वाले कर्मचारियों के लिए मोदी सरकार की ओर से अच्छी खबर है। दरअसल, मोदी सरकार ने नेशनल पेंशन सिस्टम के सब्सक्राइबर्स को अपना पूरा पैसा निकालने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ब्सक्राइबर्स जिनका कुल पेंशन कॉर्पस 5 लाख रुपये या इससे कम है, वो बिना एन्युटी खरीदे अपना पूरा पैसा निकाल सकते है। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन सब्सक्राइबर के परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट में इकट्ठा पेंशन राशि 5 लाख रुपये या इससे कम है, वो बिना एन्यूटी खरीदे ही पूरी पेंशन रकम निकाल सकते है।

आपको बता दें कि एन्यूटी खरीदने का मतलब इंश्योरेंस कंपनियों से पेंशन प्लान खरीदना है। फिलहाल, अगर एनपीएस सब्सक्राइबर्स जिनका कुल कॉर्पस 2 लाख रुपये से ज्यादा है, रिटायरमेंट के वक्त या 60 साल के होने पर उन्हें इंश्योरेंस कंपनियों से एन्युटी खरीदना जरूरी होता है। सब्सक्राइबर्स अपना 60 परसेंट पैसा एकमुश्त निकाल सकते है, लेकिन बाकी 40 परसेंट पैसे से एन्युटी खरीदना अनिवार्य होता है। इसके लिए कुछ शर्तें है। मैच्योरिटी से पहले पैसा निकालने पर ये रकम योगदान का 25 परसेंट से ज्यादा नहीं हो सकती है।

लेकिन अब एनपीएस के तहत मैच्योरिटी से पहले एकमुश्त निकासी लिमिट को बढ़ाया गया है, पहले सब्सक्राइबर्स 1 लाख रुपये निकाल सकते थे। अब 2.5 लाख रुपये निकाल सकेंगे। एनपीएस में एंट्री के लिए उम्र की सीमा को 65 साल से बढ़ाकर 70 साल कर दिया है, यानी कोई 70  साल का व्यक्ति भी एनपीएस में निवेश की शुरुआत कर सकता है, जबकि एग्जिट लिमिट को पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने 75 साल कर दिया है यानी वो अब एनपीएस खाता 75 साल की उम्र तक चालू रख सकते है। बाकी सभी दूसरे सब्सक्राइबर्स के लिए मैच्योरिटी की सीमा 70 साल है।