Hindi News

indianarrative

बेझिझक! मोदी सरकार की इस योजना में लगाए पैसा, 5 लाख बन जाएंगे 10 लाख, जानिए कैसे?

COURTESY- GOOGLE

हर कोई बेहतर फ्यूचर के लिए इंवेस्ट करना चाहता है। इसके लिए वो एक ऐसी खास योजना के तलाश में रहता है, जो उनसे निवेश के मुताबिक शानदार रिफंड दे सके। अगर आप भी ऐसी ही कोई स्कीम के इंतजार में हो, तो ये इंतजार आपका आज खत्म हो चुका है। दरअसल, पोस्ट ऑफिस के किसान विकास पत्र आपके निवेश के लिए बेहतर ऑप्शन है। ये भारत सरकार की स्कीम है। इस स्कीम में आपकी जमा रकम तय समय सीमा के अंदर दो गुना हो जाएगी। किसान विकास पत्र सभी पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध है।

किसान विकास पत्र के तहत आपको 124 महीने चक कम से कम 1,000 रुपये से निवेश करने होंगे। इसमें निवेश करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। ये योजना खास तौर पर किसानों के लिए है, ताकि किसान अपना पैसा लंबे समय तक बचाकर रख सकें। इस स्कीम में वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में 6.9 फीसदी की दर से ब्याज दरें तय की गई हैं। जिससे आपका पैसा 124 महीने में दो गुना हो जाएगा। अगर आप 5 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो 124 महीने के अंदर आपको 10 लाख रुपये मिलेंगे।

इस स्कीम में कम से कम 1,000 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते है। इसके लिए आपको एक प्रमाणपत्र दिया जाएगा। ये एक सरकार की तरफ से गारंटी है। इस स्कीम का फायदा कोई भी उठा सकता है। आप इस स्कीम को नाबालिग के नाम पर भी चालू रख सकते है।  किसान विकास पत्र स्कीम के लिए आपको किसी पोस्ट ऑफिस की शाखा पर जाना होगा। आपके पास खुद का प्रूफ होना चाहिए, जिसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट हो सकता है। वहीं, कोई गार्जियन अपने छोटे बच्चे के लिए खाता खोल सकता है।