मध्यप्रदेश बोर्ड का दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। इस साल 100 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। बोर्ड की तरफ से कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in के जरिए दसवीं कक्षा का रिजल्ट देख सकते हैं।
ऐसे देखें दसवीं कक्षा का रिजल्ट
सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mpresults.nic.in है।
यहां होम पेज पर ही आपको दसवीं कक्षा के रिजल्ट का लिंक मिलेगा।
जिस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना रोल नंबर सबमिट करना होगा।
इसके बाद आपका रिजल्ट खुल जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर कोई छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, तो वो छात्र 1 अगस्त से 10 अगस्त तक के बीच अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं। बोर्ड ऐसे छात्रों के लिए 1 सितंबर से 25 सितंबर तक परीक्षा का आयोजन करेगा। परीक्षा के माध्यम से छात्रों को अपने मार्क्स सुधारने का मौका दिया जाएगा। कोरोना संक्रमण की वजह से राज्य के स्कूलों को बंद कर दिया गया था और ऑनलाइन कक्षा के जरिए पाठ्यक्रम पूरा करने की कोशिश की गई थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने इस वर्ष किसी भी विद्यार्थी को फेल नहीं करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही किसी भी छात्र को सप्लीमेंट्री भी नहीं दी जाएगी। सभी विद्यार्थी पास कर दिया जाएगा।