Hindi News

indianarrative

15 August से मुंबई लोकल ट्रेनों में यात्रा कर सकेंगे लोग, लेकिन इससे पहले ये शर्त करनी होगी पूरी

photo courtesy google

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई की लाइफलाइन 'मुंबई लोकल ट्रेन' को बहाल करने का ऐलान किया है। इस खबर के बाद से मुंबईवासियों को राहत मिलेगी। दरअसल, लोग लगातार लोकल ट्रेन को चलाने की मांग कर रहे थे। ट्रेन में फिलहाल यात्रा करने की अनुमति उन्हीं यात्रियों को हैं, जो वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके है। इसके लिए यात्रियों के पास दोनों डोज का प्रमाण-पत्र होना अनिवार्य है। वैक्सीनेशन के 14 दिन पूरे होने के बाद ही यात्रियों को ट्रेन से यात्रा करने की इजाजात होगी।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिन लोगों ने 15 दिन पहले कोविड टीके की दोनों खुराक ली है, उन्हें इन ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुंबई में 19 लाख लोग हैं जिन्होंने अपनी दोनों खुराक ले ली है। उन्हें एक ऐप के जरिए खुद को पंजीकृत कराना होगा, जिसके बाद ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। ठाकरे ने कहा कि जब तक पूरे राज्य में टीकाकरण पूरा नहीं हो जाता, हमें बहुत सावधानी के साथ हर एक कदम रखना होगा।

सीएम ने कहा कि होटल, रेस्तरां, मॉल और धार्मिक स्थलों में ढील देने का फैसला कोविड-19 टास्क फोर्स की बैठक के दौरान लिया जाएगा। मैंने प्राइवेट ऑफिसों से अनुरोध किया है कि वो अपने कार्यालय के समय को कम कर दें। हमें तीसरी लहर की तैयारी पहले से कर लेनी चाहिए। अगर राज्य में कोरोना की संख्या दोबारा बढ़ती है तो तालाबंदी की जाएगी। राज्य के छह जिले अभी भी चिंता का विषय बने हुए हैं, पुणे, अहमदनगर, सोलापुर, कोल्हापुर, सांगली, सतारा, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी और बीड में कोविड-19 मामलों की संख्या अभी भी ज्यादा है।