Hindi News

indianarrative

इस Mutual Fund में लगाए पैसा, 5 साल में होगा 4 गुना मुनाफा, जानें क्या है ये शानदार स्कीम!

photo courtesy Google

बात जब भी इवेंस्टमेंट की होती है, तो लोग ऐसे विकल्प की तलाश में रहते है, जिसमें जोखिम कम और रिटर्न ज्यादा मिसे। इसलिए लोग म्युचुअल फंड में सिस्‍टेमेटिक इंवेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) के जरिये निवेश करना सबसे ज्‍यादा पसंद करते है। म्युचुअल फंड में अपनी सुविधा के मुताबिक मासिक किस्‍त तय करके निवेश कर सकते है। सिप उन लोगों के लिए सबसे बेहतर है, जो शेयर बाजार (Share Market) में सीधे या किसी भी विकल्‍प में एकमुश्त निवेश नहीं करना चाहते।

सिस्‍टेमेटिक इंवेस्‍टमेंट प्‍लान में लंबी अवधि में शानदार मुनाफे की उम्‍मीद ज्‍यादा रहती है। ऐसी बहुत सी एसआईपी स्कीम है, जिनमें निवेशक कम से कम 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते है। आज हम आपकों ऐसे ही तीन सिस्‍टेमेटिक इंवेस्‍टमेंट प्‍लान के बारे में बताते है, जिससे आप मोटा पैसा कमा सकते है। बाजार में ऐसी कई म्यूचुअल फंड स्कीम हैं, जिनसे 5 साल में 15 से 25 फीसदी सालाना तक रिटर्न मिलता है। वैल्यू रिसर्च के मुताबिक, सबसे शानदार रिटर्न देने के मामले में पीजीआईएम इंडिया मिडकैप अपॉर्च्‍युनिटी फंड, कोटक स्मालकैप फंड और मिरे एसेट्स इमर्जिंग ब्लूचिप सबसे बेहतरीन है।

तीनों म्‍युचुअल फंड का 5 साल का रिटर्न

पीजीआईएम इंडिया मिडकैप अपॉर्च्‍युनिटी फंड ने 5 साल में 25 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। महज 5 साल के भीतर 5000 रुपये मासिक की सिप की वैल्यू 11 लाख रुपये हो गई. इसमें आप कम से कम 1000 रुपये से सिप की शुरुआत कर सकते है।

कोटक स्मालकैप फंड ने 5 साल में 23 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इसने 5 साल में 5000 रुपये मासिक की एसआईपी करने पर वैल्यू 10.54 लाख रुपये हो गई। इसमें भी कम से कम 1000 रुपये से सिप कर सकते हैं।

मिरे एसेट्स इमर्जिंग ब्लूचिप का पांच साल का रिटर्न 23 फीसदी है। 5 साल में सिर्फ 5000 रुपये प्रतिमाह की सिप की वैल्यू 10.47 लाख रुपये पहुंच गई।