अब वो दिन दूर नहीं है जब सड़कों पर पेट्रोल-डीजल की जगह केवल इलेक्ट्रिक वाहन ही नजर आएंगे। इस वक्त इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनिया तेजी से वाहन निर्माण में लगी हुई हैं, हर दिन कोई न कोई EVs वाहन लॉन्च होता है। इसके पिछे एक कारण यह भी है कि पेट्रोल डीजल के दाम लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं जिसकी वजह से लोग इलेक्ट्रिक वाहन की तरफ रुख कर रहे हैं। अब देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी नाइक मोटर्स की घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक साइकिलें आने वाली हैं।
नाहक मोटर्स ने घरेलू बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक साइकिलों गरूणा और जिप्पी की बुकिंग शुरू कर दी है। इन दोनों साइकिलों का निर्माण पूर्णतया भारत में ही हुआ है और ये पूरी तरह से मेड इन इंडिया साइकिलें हैं। कंपनी इन साइकिलों की बुकिंग अलग-अलग चरणों में कर रही है, पहला चरण 2 जुलाई से 11 जुलाई तक चलेगा।
इसकी बुकिंग आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यमय से बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन कुछ जरूरी डिटेल्स दर्ज करनी होगी और महज 2,999 रुपये के साथ इनकी बुकिंग की जा सकती है। खबरों का माने तो 13 जुलाई से कंपनी इन साइकिलों की डिलीवरी की डिटेल्स को साझा करनी शुरू करेगी और इनकी होम डिलीवरी आगामी 13 अगस्त 2021 से शुरू की जाएगी।
देखिए कितनी होगी कीमत
इन दोनों साइकिलों की कीमत की बात करें तो Garuda मॉडल की कीमत 31,999 रुपये और Zippy मॉडलक की कीमत 33,499 रुपये तय की गई है। कंपनी ने इन दोनों साइकिलो को एडवांस फीचर्स और तकनीक से लैस किया है। इसमें एलसीडी डिस्प्ले और पेडल सेंसर जैसी टेक्नोलॉजी दी गई है। इसके अलावा इसमें जो स्वैपेबल बैटरी दी गई है उसे पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग 3 घंटे लगते हैं।
इन दोनों के बैटरी की बात करें तो यह सामान्य तौर पर घरेलू सॉकेट से ही चार्ज किए जा सकते हैं। एक बार चार्ज होने के बाद यह 40 किलोमीटर तक चल सकती है। इसके साथ ही आपको सड़कों पर इन ई-साइकिलों को चलाने के लिए DL की भी जरूरत नहीं है। नाहक मोटर्स का दावा है कि इन साइकिलों की रनिंग कॉस्ट महज 10 पैसे प्रति किलोमीटर है।