कोरोना माहामारी के संक्रमण के चलते कई लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का कम इस्तेमाल कर हैं और सस्ती कारों को खरीदने की योजना बना रहे हैं। ऐसे में अगर आप सस्ती कार देख रहे हैं तो यह आपके लिए सबसे बेस्ट कार साबित हो सकती है। दरअसल, नई मारुति सुजुकी सिलेरियो का इंतजार लंबे समय के किया जा रहा है। कंपनी इसे जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। जिसकी बुकिंग आप 5 हजार रुपए से 11 हजार रुपए दे कर करा सकते हैं।
ऐसे होंगे कार के फीचर्स
कारएंडबाइक की रिपोर्ट के मुताबिक, अलग-अलग शहरों के हिसाब से ग्राहकों से 5 हजार रुपये से 11 हजार रुपये तक का टोकन अमाउंट लिया जा रहा है, हालांकि यह रिफंडेबल अमाउंट है। कुछ डीलरों ने बताया कि नई मारुति सेलेरियो जुलाई के आसपास लॉन्च होनी थी, हालांकि कोरोना की दूसरी लहर के चलते लॉन्च सितंबर 2021 तक स्थगित कर दिया गया है। खबरों की माने तो न्यू-जेनरेशन मॉडल बड़ा होगा, और इसमें डिज़ाइन और स्टाइल अपडेट के साथ कई नए फीचर्स मिलने जा रहे हैं। कार में एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, अलॉय व्हील, एलईडी टेललैंप, और ऐसे ही कई नए फीचर्स देखे जाने की उम्मीद है।
कार की इंटीरियर की बात करें तो इसमें नया सेंटर कंसोल, नई अपहोल्स्ट्री और ऐप्पल कारप्ले व एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट करने वाले मारुति सुजुकी का स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट यूनिट मिल सकता है। इसके अलावा मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, कीलेस एंट्री, डुअल फ्रंट एयरबैग, ABS के साथ EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
खबरों की माने तो सेलेरियो हैचबैक में पहले वाला ही 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर K10B पेट्रोल इंजन मिल सकता है। यह 66 बीएचपी और 90 एनएम टॉर्क देता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एक वैकल्पिक 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स मिल सकती है। इसके अलावा, सीएनजी वेरिएंट भी मिलने की संभावना है।