Hindi News

indianarrative

Vitara Brezza का नया दमदार अवतार! मिलेंगे यह खास फीचर्स, जानिए कब लॉन्च होगी SUV

Vitara Brezza

देश की सबसे बड़ी गाड़ी निर्माता कंपनी मारुति एक और गाड़ी लॉन्च करने जा रही है। भारत में आज लगभग हर सेगमेंट में अपने वाहनों के साथ मौजूद है। लेकिन बढ़ती एसयूवी की मांग के चलते कंपनी अपनी मौजूदा कारों को नया रूप देने के साथ-साथ कुछ नई एंट्री-लेवल हैचबैक गाड़ियो पर भी काम कर रही है। सामनें आई रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस साल नई-जेन सेलेरियो हैचबैक और नई ऑल्टो 800 को लॉन्च करेगी।

एसयूवी ब्रेज्जा को भी नया अपडेट मिल सकता है। मारुति सुजुकी भारतीय बाजार के लिए कई नई एसयूवी क्रॉसओवर और नए एमपीवी पर भी काम कर रही है। इसके साथ ही बलेनो आधारित क्रॉसओवर व 5-डोर जिम्नी भी क्रम में मौजूद हैं। आइए विस्तार से बताते हैं अपकमिंग गाड़ियों की कुछ मुख्य जानकारी।

नई-जेनरेशन विटारा ब्रेज़्जा को कंपनी के हल्के Heartect प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। यह नया प्लेटफाॅर्म कार के केबिन में ज्यादा स्पेस और हल्के-हाइब्रिड सिस्टम को मजबूत करने की अनुमति देगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नए मॉडल को दिवाली से पहले 2021 की तीसरी तिमाही में पेश किया जा सकता है।

बताते चलें कि नई जेन मारुति विटारा ब्रेज़ा में वर्तमान वाला ही 1.5.लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाएगा। जो 104bhp की पावर और 138nm का टार्क पैदा करता है। वहीं दावा किया जा रहा है कि इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को एक डीजल इंजन भी दिया जा सकता है।