Hindi News

indianarrative

4 हजार से भी कम पैसे देकर घर ले आईए Tata Altroz की चमचमाती कार, देखिए कीमत और फीचर्स

4 हजार से भी कम पैसे देकर घर ले आईए Tata Altroz की चमचमाती कार

इस वक्त घरेलू बाजार में एक से बढ़कर एक एसयूवी और हैचबैक कारें लॉन्च हो रही हैं। हैचबैक कार की बात करे तो टाटा मोटर्स की Tata Altroz Turbo बेहद ही खूबसूरत कारों में से एक है। टाटा मोटर्स इस कार पर ग्राहकों को एक बेहतरीन ऑफर दे रही है। आगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो आप केवल 4,111 रुपए देकर इस कार को घर ले आ सकते हैं।

फीचर्स

दरअसल, कंपनी जो ऑफर दे रही है उसके तहत आप केवल 4,111 रुपये की EMI पर Altroz Turbo को घर ला सकते हैं। इसके फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और हरमन का साउंड सिस्टम के अलावा एक 7.0इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। ये प्रीमियम फीचर्स हैं जो किसी खास कार में ही देखने को मिलते हैं। इसके अलावा आप टाटा अल्ट्रोज के अलग अलग वेरिएंट्स के साथ कस्टमाइजेशन भी करा सकते हैं।

कीमत

टाटा अल्ट्रोज की ऑन रोड कीमत भारत में 5.69 लाख रुपये से शुरू होती है, टॉप मॉडल की प्राइस 9.45 लाख रुपये एक्सशोरूम दिल्ली है। अल्ट्रोज डीजल मॉडल की कीमत 7.55 लाख से शुरू होकर 9.45 लाख रुपये के बीच है। पेट्रोल मॉडल की कीमत 5.69 लाख से 8.85 लाख रुपये के बीच है।

इंजन

टाटा अल्टरोज कार छह वेरिएंट्स में आती है जोकि, एक्सई, एक्सएम, एक्सएम, एक्सटी, एक्सजेड और एक्सजेड प्लस। इसके इंजर की बात करें तो, इसमें बीएस6 पेट्रोल और बीएस6 डीजल इंजन हैं. पेट्रोल यूनिट के तौर पर इसमें में टाटा टियागो वाला 1.2लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है। यह 19.05 kmpl का माइलेज देती है। 19.05 किलोमीटर प्रति लीटर का ऐवरेज पेट्रोल मॉडल का है। इस कार की डीजल मॉडल 25.11 kmpl का दमदार माइलेज देती है।