Hindi News

indianarrative

Tata Altroz का नया वेरिएंट लॉन्च- कम कीमत के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

Tata Altroz का नया वेरिएंट लॉन्च

देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स इन दिनों घरेलू बाजार में जमकर पंसद की जा रही हैं। इधर कुछ सालों में कंपनी ने एक से बढ़कर एक शानदार कारों को लॉन्च किया है। टाटा टियागोर, टाटा नेक्सॉन से लेकर टाटा अल्ट्रोज तक भारतीय बाजार में खूब पसंद की जा रही हैं। इसके साथ ही सुरक्षा के मामले में ये कारे सबसे बेस्ट मानी जा रही हैं। अब कंपनी ने टाटा अस्ट्रोज के नए वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत तो कम है ही साथ ही कई सारे शानदार फीचर्स भी दिए हैं।

यह भी पढ़ें- सेफ्टी के मामले में सबसे खराब निकली भारत में खूब बिकने वाली ये कारें- खरीदने से पहले देख ले रिपोर्ट

प्रीमियम हैचबैक कार टाटा अल्ट्रोज का एक नया XE+ ट्रिम ग्राहकों को लिए उतार दिया गया है। नया ट्रिम लाने के साथ ही कंपनी ने कार का XM ट्रिम बंद भी कर दिया है। कंपनी ने Tata Altroz XE+ वेरिएंट को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में लाया गया है। पेट्रोल इंजन की कीमत 6.34 लाख रुपये और डीजल इंजन के साथ कीमत 7.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस वेरिएंट को एंट्री-लेवल XE ट्रिम से ठीक ऊपर लाया गया है।

फीचर्स

इस कारे के फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने हार्मन का 3.5 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 4 स्पीकर, यूएसबी पोर्ट, एफएम/एएम रेडियो और फास्ट यूएसबी चार्जर दिया है। इसके अलावा इसमें एडजस्टेबल और ऑटो फोल्डेबल ओआरवीएम, रिमोट कीलेस एंट्री, फॉलो मी होम, इलेक्ट्रिक टेम्परेचर कंट्रोल और फाइंड मी फंक्शन भी दिया है।

यह भी पढ़ें- भारतीय बाजारों में जमकर बिक रही यह प्रीमियम हैचबैक कार

इंजन

इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर पेट्रोल और 1.5 लीटर, 4 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन दिया गया है। पेट्रोल इंजन 85 bhp की मैक्सिमम पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि डीजल इंजन 85 bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बता दें कि, यह कंपनी के Alfa प्लेटफॉर्म पर आधारित हैचबैक कार है। और ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में अल्ट्रोज ने 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त की है।