Hindi News

indianarrative

New Wage Code: बढ़े DA के साथ अब सरकारी कर्मचारियों को मिलेंगी 300 छुट्टियां! मोदी सरकार जल्द करेगी ऐलान

COURTESY- GOOGLE

महंगाई के इस दौर मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी राहत दी। कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ते में 11 फीसदी का इजाफा कर दिया गया। अब केंद्रीय कर्मचारियों को मूल वेतन पर महंगाई भत्ता 17 की बजाए 28 फीसदी की दर से मिलने वाला है। इसी के साथ अब मोदी सरकार एक और राहत भरी फैसला ले सकती है। दरअसल, डीए के साथ अब केंद्रीय सरकार छुट्टियों में भी बढ़ोतरी कर सकती है। मोदी सरकार लेबर कोड के नियमों को लेकर चर्चा कर रही है। जिसमें केंद्रीय कर्मचारियों के अर्जित अवकाश 240 से बढ़कर 300 होने की पूरे-पूरे संभावना होते हुए नजर आ रहे है।

आपको बता दें कि हाल ही में लेबर कोड के नियमों को लेकर कर्मचारियों के काम के घंटे, सालाना छुट्टी, पेंशन, पीएफ, टेक होम सैलरी, रिटायरमेंट समेत कई बातों को लेकर चर्चा की थी। इस दौरान कर्मचारियों की अर्जित अवकाश को बढ़ाने की भी मांग की गई। गौरतलब है कि सरकार नए लेबर कोड में नियमों को 1 अप्रैल, 2021 से लागू करना चाहती थी लेकिन राज्यों की तैयारी न होने और कंपनियों को एचआर पॉलिसी बदलने के लिए ज्यादा समय देने के कारण इन्हें टाल दिया गया।

इसके बाद सरकार लेबर कोड के नियमों को 1 जुलाई से नोटिफाई करना चाहती थे लेकिन राज्यों ने इन नियमों को लागू करने के लिए और समय मांगा। जिसके कारण अब सरकार नए नियमों को 1 अक्टूबर से लागू करना चाहती है। संसद ने अगस्त 2019 को तीन लेबर कोड इंडस्ट्रियल रिलेशन, काम की सुरक्षा, हेल्थ और वर्किंग कंडीशन और सोशल सिक्योरिटी से जुड़े नियमों में बदलाव किया था। ये नियम सितंबर 2020 को पास हो गए थे। ये नियम और लेबर यूनियन की मांगों को माना जाता है तो 1 अक्टूबर से सरकारी कर्मचारियों को 300 अर्जित छुट्टियां मिल सकती है।