मार्केट में इस वक्त एक से बढ़कर एक टेक्नोलॉजी वाले स्मार्टफोन हैं, लेकिन हम जब भी फोन खरीदने जाते हैं तो सबसे पहले अपने बजट के बारे में देखते हैं और उस बजट में सबसे बढ़िया फोन खरीदने की कोशिश करते हैं। इस वक्त अगर आप भी सस्ते में दमदार फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। आज हम आपको नोकिया के उस फोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत तो कम है ही और इसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलेंगे।
नोकिया C20Plus ने भारत में एंट्री कर ली है। यह फोन अप्रैल में लॉन्च हुए नोकिया C20 का अपग्रेटेड वर्जन है। कंपनी का नया C20Plus लेटेस्ट्र एंट्री लेवल फोन है। HMD इस फोन के साथ एक साल की रिप्लेसमेंट गांरटी भी दे रही है, यानी कि अगर आपके मौजूदा फोन में कोई दिक्कत आती है तो कंपनी नया फोन देगी। कंपनी ने अपने Nokia C20Plus फोन की कीमत 8,999 रुपये रखी है, जो कि इसके 2GB RAM+32GB स्टोरेज के लिए है। वहीं, 3GB रैम और 32 जीबी स्टोरेट वाले फोन की कीमत 9,999 रुपए है।
इसके साथ ही जियो एक्सक्लूसिव प्रोग्राम से एनरोल करने पर 10 फीसदी का और डिस्काउंट मिल जाएगा। इस ऑफर का फायदा ग्राहक रिलायंस जियो स्टोर या फिर नोकिया स्टोर से उठा सकते हैं। ऑफर के बाद फोन की कीमत 8,099 रुपए और 8,999 रुपए हो जाएगी। इसके अलावा भी आप जीयो एक्सक्लूसिव प्रोग्राम के तहत फोन पर 4 हजार रुपए का बेनिफिट पा सकते हैं।
फोन के कैमरे की बात करे तों इसमें 8 मेहापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल फिक्स्ड फोकस कैमरा दिया गया है। फोन का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इस फोन की सबसे खास बात यहा है कि इतने सस्ते में आपको पोर्ट्रेट मोड, एचडीआर और ब्यूटिफिकेशन जैसे फीचर्स मिल रहे हैं। वहीं, फोन के बैटरी की बात करें तो इसमें 4950mAh की शानदार बैटरी दी गई है।