Hindi News

indianarrative

अब घर बैठे ही करें बालों में Keratin, बस चावल का करना है इस्तेमाल

हेयर केराटिन (Keratin)

हर महिला अपने बालों को सुन्दर रखना चाहती है। वह उसके लिए खूब पैसा भी खर्च करती हैं। बालों में तरह तरह के केमिकल्स लगाती हैं जो बालों के लिए बेहद खराब हैं। तो आज हम लाये हैं इन सब से बचने का तरीक़ा लाए हैं। जी हाँ इस नुस्खे से आपके बाल सिर्फ खूबसूरत ही नहीं बल्कि आपके पैसे भी बच जाएंगे। हेयर केराटिन (Keratin) मास्क बनाने के लिए आपको चाहिए- एक कटोरी बासी चावल, एक अंडे का सफेद भाग, डेढ़ चम्मच नारियल का तेल, एक चम्मच जैतून का तेल।

कैसे करें Keratin मास्क तैयार ?

हेयर केराटिन (Keratin) मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी बासी चावल को अच्छी तरह से मैश कर लें। इसमें एक अंडे का सफेद भाग मिलाएं। साथ ही जैतून और नारियल का तेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। आप चाहें तो सभी इंग्रेडिएंट्स को मिक्सी में बारीक पीस भी सकते हैं। अब इस पेस्ट को अपने बालों में स्कैल्प से लेकर जड़ों तक अच्छी तरह से लगाएं और आधे से 1 घंटे तक के लिए से बालों में लगा रहने दें। इसके बाद किसी नेचुरल शैंपू से अपने बालों को धो लें। हफ्ते में दो बार ऐसा करने से आपके बाल एकदम स्मूद, सिल्की और शाइनी हो जाएंगे।

कोरियन लोगों की स्किन और बालों को आपने देखा होगा जो बहुत ही शाइनी और ग्लोइंग होती हैं। उनके स्किन और बालों का राज चावल ही है। दरअसल, चावल में भरपूर मात्रा में विटामिन बी, विटामिन ई और प्रोटीन पाया जाता है, जो आपकी स्किन से लेकर आपके बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ऐसे में आप बालों में केराटिन ट्रीटमेंट करने के लिए भी चावल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Hair care tips: झड़ते बालों से छुटकारा पाने के लिए इन दो चीज़ों का मिश्रण है रामबाण इलाज