Hindi News

indianarrative

6 Airbags से लैस होगी आपकी कार, आखिर क्यों Nitin Gadkari ने लिया ये बड़ा फैसला!

COURTESY- GOOGLE

भारत में सड़क हादसों में होने वाली मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। इन आंकड़ों पर रोक लगाने के लिए केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा फैसला लिया है। नितिन गडकरी ने सभी वाहन निर्मताओं से अपने गाड़ियों के सभी वेरिएंट और सेगमेंट में कम से कम 6 एयरबैग लगाने की अपील की है। दरअसल, नितिन गडकरी ने इसको लेकर आज नई दिल्ली में सियाम यानी सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के सीईओ के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।

यह भी पढ़ें- लव जिहाद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की बड़ी चोट- शादी के लिए धर्म परिवर्तन मंजूर नहीं

इस दौरान गडकरी ने वाहन निर्माताओं से सड़क हादसों में सुरक्षा को ध्यान रखते हुए ये सुझाव दिया। नितिन गडकरी ने ट्वीट में बताया- 'आज नई दिल्ली में सियाम (सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स) के सीईओ के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात हुई। एक साल के भीतर भारतीय ऑटो बाजार में 100% इथेनॉल और गैसोलीन पर चलने में सक्षम फ्लेक्स-ईंधन वाहनों (एफएफवी) के त्वरित रोल-आउट की आवश्यकता पर बल दिया जाएगा।'

इसके अलावा, नितिन गडकरी ने ऑटो इंडस्ट्री के सेल्स एंड परफॉर्मेंस का भी जायजा लिया। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने ऑटो इंडस्ट्री से एक साल के अंदर इंडियन मार्केट में 100% इथेनॉल और गैसोलीन पर चलने में सक्षम फ्लेक्स-ईंधन वाहनों (एफएफवी) लाने को कहा है। हालांकि इस मीटिंग में कैफे 2 के नियमों और बीएस VI के फेज 2 को टालने पर कोई फैसला नहीं हुआ है। ऑटो इंडस्ट्री ने कैफे 2 नॉर्म्स को 2023 तक टालने और बीएस VI के फेज 2 को 2024 तक टालने की मांग की है।