Hindi News

indianarrative

Aarogya Setu App पर जान सकेंगे कोरोना वैक्सीनेशन का स्टेटस, टीका लगवाने पर मिलेगा Blue Tick

photo courtesy Google

आपके मोबाइल में मौजूद आरोग्य सेतू ऐप अब कोरोना वैक्सीनेशन स्टेटस की भी जानकारी देगा। अभी तक आरोग्य सेतू ऐप कोरोना संक्रमितों का डेटा, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग समेत इस बारे में भी आपको सूचित करता था कि आप कोरोना वायरस से सुरक्षित या नहीं, लेकिन अब ये ऐप आपको कोरोना वैक्सीनेशन का स्टेटस भी बताएगा। इसकी जानकारी खुद आरोग्य सेतु ऐप ने ट्विटर के जरिए दी। ट्विट के मुताबिक, अगर आप वैक्सीनेशन का पहला डोज लेते हैं तो आपको ब्लू टिक दिखाएगा। वहीं वैक्सीन का दोनों डोज लेने के बाद दो ब्लू टिक दिखाए देंगे।

आपको बता दें कि आरोग्य सेतू ऐप का संचालन एनआईसी द्वारा किया जाता है। आरोग्य सेतु ऐप ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी और कॉन्टेक्ट नंबर का इस्तेमाल कर डेटा जुटाता है। कोरोना टेस्टिंग के सभी रिजल्ट लैबोरेट्रीज के द्वारा अपलोड किए जाते हैं और फिर आईसीएमआर उनका विश्लेषण करता है। एक बार जब कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो आईसीएमआर यूजर का कॉन्टेक्ट नंबर आरोग्य सेतु के साथ शेयर करता है और उसके बाद ये जानकारी ऐप पर दिखने लगी है।

इसी तरह अब आरोग्य सेतू ऐप अब वैक्सीनेशन का स्टेटस भी इसी तरह हासिल करेगा। आपके आसपास कितने लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है, ये भी आपको अब ऐप के जरिए आसानी से पता चल जाएगा। अगर कोई यूजर टीका लगवा लेता है, तो उसे ब्लू टिक मिल जाएगा, जिसके जरिए वो बता सकेगा कि उसे टीका लग गया है। आरोग्य सेतु के नए अपडेट्स की जानकारी ट्विटर अकाउंट पर दी गई। अरोग्य सेतू ने ट्वीट में लिखा- 'अब आपका वैक्सीनेशन स्टेटस आरोग्य सेतु ऐप पर भी अपडेट किया जा सकेगा… टीका लगवाएं.. डबल ब्लू टिक पाएं और ब्लू शील्ड हासिल करें।'