Hindi News

indianarrative

नई Electric Bike के लिए हो जाएं तैयार! सिंगल चार्ज पर जाएगी Delhi से Agra तक- देखें क्या होगी कीमत

आ रही है नई इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज पर जाएगी 200KM तक

भारतीय वाहन मार्केट में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। इधर बीच जितनी भी कंपनियों ने अपनी कारें, बाइकें या फिर स्कूटरों को लॉन्च किया है उसकी रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग हुई है। इसके पीछे एक कारण पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दाम हैं जिसकी वजह से लोग दूसरे विकल्प की तलाश कर रहे हैं। ऐसे में इलेक्ट्रिक कारों की मांग तेजी से बढ़ी है साथ ही सीएनजी कारों की भी सेल में इजाफा हुआ है। दूसरा कारण बढ़ते प्रदूषण को लेकर भी है जिसकी वजह से सरकार इवी वाहनों पर सब्सीडी देकर लोगों को इवी वाहनों के क्षेत्र में बढ़ावा दे रही है। अब एक और कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने जा रही है जो सिंगल चार्ज पर दिल्ली से आगरा तक जाएगा।

Also Read: India में लोग जमकर खरीद रहे इस EV SUV कार को, 6 महीने तक है वेटिंग पीरियड- देखें कीमत और खासियत

दरअसल, बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप कंपनी Oben EV ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का ऐलान कर दिया है। अपनी पहली ईवी बाइक का कंपनी ने Oben Ror नाम दिया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि एक बार फुल चार्ज होने पर ये बाइक 200KM तक की रेंज देगी। ये बाइक अगले महीने देश की सड़कों पर उतारी जाएगी।

Also Read: इस बड़ी कंपनी की 8 लाख से ज्यादा कारों में निकली खराबी, वापस बुलाई गाड़ियां- देखें कहीं आपकी भी Car तो नहीं

कंपनी ने इस बाइक को लेकर ज्यादा जानकारी तो नहीं दी है लेकिन, एक रिपोर्ट की माने तो, इस हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा होगी और यह केवल 3 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। साथ ही इसे फुल चार्ज होने में सिर्फ 2 घंटे लगेंगे। कीमत को लेकर अभी तक कंपनी ने खुलासा नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि, इसकी कीमत 1 लाख रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए तक हो सकती है। इसके साथ ही इसमें तीन वेरिएंट का ऑप्शन भी मिलेगा।