Hindi News

indianarrative

लॉन्च हुई Okaya की EV Scooter, कम कीमत के साथ सिंगल चार्ज में भरेगी 250KM तक फर्राटा

Okaya ने लॉन्च की अपनी सस्ती Electric Scooter

इस वक्त घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की क्रेज बढ़ते जा रही है, आए दिन कोई न कोई इवी स्कूटर लॉन्च हो रही है। इस वक्त ओला की ईवी स्कूटर धूम मचा रही है। इस बीच अब एक और मेड इन इंडिया ओकाया ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्रीडम को लॉन्च कर दिया है। जो कीमत के साथ-साथ कई मामलों में ओला को टक्कर देगी।

एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशंस प्रोवाइडर ओकाया ग्रुप ने आज घरेलू बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्रीडम को लॉन्च कर दिया है। यह ब्रांड की मौजूदा रेंज में शामिल है जिसमें एवियनआईक्यू सीरीज और क्लासिक आईक्यू सीरीज शामिल है। इसमें लिथियम-आयन और लेड-एसिड बैटरी ऑप्शन दिया गया है। कंपनी की माने तो एक बार फुल चार्ज होने पर ये लगभग 250 किलोमीटर तक का रेंज देगी। इसे चार्ज करने में 4-5 घंटे लगता है। और इसके वीआरएलए लीड-एसिड वेरिएंट को चार्ज होने में 8-10 घंटे का समय लगता है।

इसमें डिजिटल कंसोल, डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, रिमोट लॉक/अनलॉक, व्हील लॉक, एंटी-थेफ्ट अलार्म, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, फॉरवर्ड/रिवर्स मोड के अलावा कई सारे और फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी का कहना है कि, उसका टारगेट मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में हाई-स्पीड मोटरसाइकिल और स्पेशल बी2बी व्हीकल्स सबित 14 नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करना है। इसके कीमत की बात करें तो नई ओकाया फ्रीडम की कीमत 69,900 रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू है।