Hindi News

indianarrative

Ola की Electric Scooter मार्केट में मचाएगी धमाल, बैटरी बैकअप से लेकर देखिए इसके फीचर्स

Ola के CEO ने चलाया पहला Electric Scooter

पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के बीच इस वक्त घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ने लगी है, जिसे देखते हुए वाहन निर्माता कंपनी इसपर तेजी से काम कर रहे हैं और आए दिन नई नई बाइकें और कारें पेश कर रहे हैं। इस कड़ी में अब ओला ने भी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की घोषणा कर दी है। ओला सीईओ भाविश अग्रवाल ने ओला की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर को चला कर इसका टेस्ट लिया है।

भविश अग्रवाल ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दिखाया गया है कि इस स्कूटर की परफॉर्मेंस कैसी है और यह कैसे काम करता है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, आपके इस ट्वीट पढ़ने से पहले यह 0-60 तक पहुंच जाता है! रेडी ऑर नॉट, एक क्रांति आ रही है!

 

ओला इलेक्ट्रिक अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को जल्द से जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है और उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत और अन्य चीजों के बारे में इस महीने के आखिरी में बताया जा सकता है। कंपनी के इस फर्स्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक लाख रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है और अपने प्रतिद्वंदी Ather Energy 450X को कड़ी टक्कर देगी।

 

सिंगल चार्ज पर जाएगी इतने किलोमीटर

ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर का रेंज मिलेगा। इसके साथ इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर होम चार्जर के साथ आएगा और इसके साथ इसमें होम चार्जर मिलेगा जिसके लिए किसी भी तरह के इंस्टॉलेशन की जरूरत नहीं होगी और ग्राहकों को उनके व्हीकल को घर पर चार्ज करने का मौका देगी और इसे रेग्युलर वॉल सॉकेट से चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही 18 मिनट में स्कूटर को 50 प्रतिशत चार्ज कर देगा और इसमें 75 किलोमीटर की रेंज मिलेगी।

बताते चलें कि, ओला एक बड़ा इलेक्ट्रिक चार्जिंग नेटवर्क भी सेटअप करने की योजना बना रहा है जिससे इलेक्ट्रिक व्हीकल मालिकों को पूरे भारत में स्कूटर चार्जिंग में कोई परेशानी न हो। कंपनी ने भारत में Hypercharger Network को इंस्टॉल करने की शुरुआत कर दी है जिसमें 400 शहरों में एक लाख चार्जिंग पॉइंट्स लगाए जाएंगे। पहले साल में ओला 100 शहरों में 5000 चार्जिंग पॉइंट्स सेटअप करेगी।