पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के बीच इस वक्त घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ने लगी है, जिसे देखते हुए वाहन निर्माता कंपनी इसपर तेजी से काम कर रहे हैं और आए दिन नई नई बाइकें और कारें पेश कर रहे हैं। इस कड़ी में अब ओला ने भी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की घोषणा कर दी है। ओला सीईओ भाविश अग्रवाल ने ओला की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर को चला कर इसका टेस्ट लिया है।
भविश अग्रवाल ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दिखाया गया है कि इस स्कूटर की परफॉर्मेंस कैसी है और यह कैसे काम करता है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, आपके इस ट्वीट पढ़ने से पहले यह 0-60 तक पहुंच जाता है! रेडी ऑर नॉट, एक क्रांति आ रही है!
Took this beauty for a spin! Goes 0-60 faster than you can read this tweet! Ready or not, a revolution is coming! #JoinTheRevolution @Olaelectric https://t.co/ZryubLLo6X pic.twitter.com/wPsch79Djf
— Bhavish Aggarwal (@bhash) July 2, 2021
ओला इलेक्ट्रिक अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को जल्द से जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है और उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत और अन्य चीजों के बारे में इस महीने के आखिरी में बताया जा सकता है। कंपनी के इस फर्स्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक लाख रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है और अपने प्रतिद्वंदी Ather Energy 450X को कड़ी टक्कर देगी।
सिंगल चार्ज पर जाएगी इतने किलोमीटर
ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर का रेंज मिलेगा। इसके साथ इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर होम चार्जर के साथ आएगा और इसके साथ इसमें होम चार्जर मिलेगा जिसके लिए किसी भी तरह के इंस्टॉलेशन की जरूरत नहीं होगी और ग्राहकों को उनके व्हीकल को घर पर चार्ज करने का मौका देगी और इसे रेग्युलर वॉल सॉकेट से चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही 18 मिनट में स्कूटर को 50 प्रतिशत चार्ज कर देगा और इसमें 75 किलोमीटर की रेंज मिलेगी।
बताते चलें कि, ओला एक बड़ा इलेक्ट्रिक चार्जिंग नेटवर्क भी सेटअप करने की योजना बना रहा है जिससे इलेक्ट्रिक व्हीकल मालिकों को पूरे भारत में स्कूटर चार्जिंग में कोई परेशानी न हो। कंपनी ने भारत में Hypercharger Network को इंस्टॉल करने की शुरुआत कर दी है जिसमें 400 शहरों में एक लाख चार्जिंग पॉइंट्स लगाए जाएंगे। पहले साल में ओला 100 शहरों में 5000 चार्जिंग पॉइंट्स सेटअप करेगी।