Hindi News

indianarrative

लॉन्च होते ही Ola की Electric Scooter ने मचाई धमाल, इन राज्यों ने कीमत में की भारी कटौती

1 लाख वाली Ola की Electric Scooter इन राज्यों में हुई सस्ती

घरेलू बाजार में इस वक्त इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की डिमांड लगातार बढ़ते जा रही है। इवी वाहनों की मांग कितनी है इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि जब भी कोई इवी वाहन बुकिंग शुरू कर रही है तो उसकी रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग हो रही है। ओला ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर को देश में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लॉन्च किया था। इस स्कूटर की कीमत एक लाख है और दूसरे वेरिएंट की कीमत एक लाख से भी ज्यादे है लेकिन कई राज्यों में इस स्कूटर पर बंपर छूट मिल रहा है जिसके बाद आप इसे कम दामों पर खरीद सकते हैं।

दरअसल, केंद्र व राज्‍य सरकारें लगातार ई-वाहनों के इस्‍तेमाल को बढ़ावा देने के लिए कदम उठा रही हैं। ओला की इलेक्ट्रिक स्‍कूटर की लॉन्चिंग से पहले ही कई राज्‍यों ने ई-व्‍हीकल्‍स पर सब्सिडी का ऐलान किया है। इससे उन राज्‍यों में इसकी कीमत बाकी राज्‍यों के मुकाबले कम हो गई है।

ओला के ई-स्‍कूटर के एस-1 वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये है और S1 प्रो की कीमत 129,999 रुपये है। इसे आप 2,999 रुपये प्रति महीने की EMI पर भी खरीद सकते हैं। इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स पर फेम-2 सब्सिडी के चलते कई राज्यों में यह स्कूटर सस्ता मिल रहा है। इसमें दिल्‍ली, गुजरात, महाराष्‍ट्र और राजस्‍थान शामिल हैं।

इस राज्य में सबसे सस्ता

दिल्‍ली में एस-1 वेरिएंट की कीमत 85,099 रुपये है तो S-1 प्रो की 1,10,149 रुपये पड़ेगी। महाराष्‍ट्र में इसकी कीमत 94,999 रुपये और 1,24,999 रुपये होगी। राजस्थान में एस-1 की कमीत 89,968 रुपये और एस-1 प्रो की कीमत 1,19,138 रुपये है। सबसे सस्ता अगर देखा जाय तो गुजरात में है। गुजरात में S1 वेरिएंट की कीमत, 79,999 रुपये और S1Pro वेरिएंट की कीमत 109,999 रुपये है।

बता दें कि, इसमें 3.9kWh बैटरी पैक मिलेगा जो 750W पोर्टेबल चार्जर से सिर्फ 6 घंटे में चार्ज किया जा सकता है या ओला सुपरचार्जर का उपयोग करके इसे केवल 18 मिनट में 50% तक चार्ज किया जा सकता है। एक बार फुल-चार्स पर यह 181 किमी की रेंज देगी। इसके साथ ही इसे 3 सेकेंड में 0-40 किमी प्रति घंटे और 5 सेकेंड में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से डौड़ने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटे आंकी गई है।