Hindi News

indianarrative

Ola की Electric Scooter के दामों में भारी कटौती, अब एक लाख नहीं सिर्फ इतने में खरीदे

Ola की Electric Scooter पर बंपर छूट

घरेलू बाजार में इस वक्त इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की डिमांड लगातार बढ़ते जा रही है। इवी वाहनों की मांग कितनी है इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि जब भी कोई इवी वाहन बुकिंग शुरू कर रही है तो उसकी रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग हो रही है। हाल ही में जब ओला ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग ओपन की थी तो महज 24 घंटे में एक लाख इसकी बुकिंग हुई। ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric Scooter) की ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार था जो अब खत्म हो गया है। कंपनी ने अपनी पहली ईवी स्कूटर को देश में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर की कीमत एक लाख है और दूसरे वेरिएंट की कीमत एक लाख से भी ज्यादे है लेकिन एक राज्य ने इस स्कूटर को अपने यहां पर ग्रहकों को बंपर छूट दे रही है।

ओला ने स्कूटर को S1 और S1Pro के दो वेरिएंट्स में पेश किया है। S1 वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) और S1Pro की कीमत 129,999 रुपये रखी है। लेकिन आप इसे और भी सस्ते में खरीद सकते हैं। दरअसल, हाल ही में कई राज्य सरकारों ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए सब्सिडी की घोषणा की है। जिसकी वहज से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की कीमत कम हो गई है। अलग-अलग राज्यों में कीमत में कमी आएगी और केंद्र सरकार द्वारा घोषित FAME-II स्कीम से भी कीमत में कटौती हो जाएगी।

गुजरात में हुआ सबसे सस्ता

अलग-अलग राज्यों में दी जा रही है सब्सिडी और FAME-II सब्सिडी को अप्लाई किया जाए तो गुजरात में S1 वेरिएंट की कीमत, 79,999 रुपये और S1Pro वेरिएंट की कीमत 109,999 रुपये हो जाएगी। राजधानी दिल्ली में इन दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमशः 85,099 रुपये और 110,499, महाराष्ट्र में 94,999 रुपये और 124,999 रुपये, राजस्थान में 89,968 रुपये और 119,138 रुपये हो जाएगी।

इस हिसाब से गुजरात में ओला की इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए सबसे कम कीमत देना होगा। इसके साथ ही स्टेट सब्सिडी और फेम-II सब्सिडी के बाद राजस्थान में सबसे ज्यादा कीमत देनी होगी।

बता दें कि, इसमें 3.9kWh बैटरी पैक मिलेगा जो 750W पोर्टेबल चार्जर से सिर्फ 6 घंटे में चार्ज किया जा सकता है या ओला सुपरचार्जर का उपयोग करके इसे केवल 18 मिनट में 50% तक चार्ज किया जा सकता है। एक बार फुल-चार्स पर यह 181 किमी की रेंज देगी। इसके साथ ही इसे 3 सेकेंड में 0-40 किमी प्रति घंटे और 5 सेकेंड में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से डौड़ने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटे आंकी गई है।