घरेलू बाजार में इस वक्त इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की डिमांड लगातार बढ़ते जा रही है। इवी वाहनों की मांग कितनी है इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि जब भी कोई इवी वाहन बुकिंग शुरू कर रही है तो उसकी रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग हो रही है। हाल ही में जब ओला ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग ओपन की थी तो महज 24 घंटे में एक लाख इसकी बुकिंग हुई। ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric Scooter) की ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार था जो अब खत्म हो गया है। कंपनी ने अपनी पहली ईवी स्कूटर को देश में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लॉन्च कर दिया है।
Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी दिसंबर 2021 में शुरू हो जाएगी। इसमें वॉयस असिस्ट, बिल्ट-इन स्पीकर आदि मिलेंगे इसके साथ ही हिल होल्ड कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट, क्रूज़ कंट्रोल, 3GB रैम के साथ 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है। इस स्कूटर की सबसे खास बात यह है कि इसमें ग्राहकों को क्रूज कंट्रोल मिलेगा। साथ ही 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले जो वाईफाई कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।
बैटरी
इसमें 3.9kWh बैटरी पैक मिलेगा जो 750W पोर्टेबल चार्जर से सिर्फ 6 घंटे में चार्ज किया जा सकता है या ओला सुपरचार्जर का उपयोग करके इसे केवल 18 मिनट में 50% तक चार्ज किया जा सकता है। एक बार फुल-चार्स पर यह 181 किमी की रेंज देगी। इसके साथ ही इसे 3 सेकेंड में 0-40 किमी प्रति घंटे और 5 सेकेंड में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से डौड़ने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटे आंकी गई है।
स्पेसिफिकेशन
ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर में ग्राहकों को एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलने वाले हैं। इसमें कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ डिजिटल 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। 50-लीटर बूट, क्रूज़ कंट्रोल, रिवर्स मोड, फुल एलईडी लाइटिंग सेटअप और फास्ट चार्जिंग क्षमता उपलब्ध है। स्कूटर में बिल्ट-इन स्पीकर और वॉयस कमांड फीचर भी दिया दया है।
कीमत
Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमत को लेकर भी खुलासा हो गया है। इसके S1 मॉडल के लिए कीमत 99,999 रुपए और S1 प्रो मॉडल के लिए कीमत 1,29,999 रुपए रखी गई है। हालांकि, ये राज्य और केंद्र सरकार द्वार दी जाने वाली सब्सिडी को छोड़कर कीमतें हैं। यानी सब्सिडी मिलने के बाद यह स्कूटर और भी सस्ती हो जाएगी।