Hindi News

indianarrative

लॉन्च से पहले ही Ola की Electric Scooter का धमाका, 24 घंटे में इतने लाख लोगों ने किया बुक

Ola की Electric Scooter ने लॉन्च से पहले ही मार्केट पर जमाया कब्जा

इस वक्त इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज तेजी से बढ़ते जा रहा है, घरेलू बाजार में भी कई इलेक्ट्रिक वाहनों की बुकिंग तेजी से हो रही है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हाल ही में जब ओला ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री-बुकिंग शुरू की थी तो 24 घंटे से भी कम समय में 1 लाख से अधिक लोगों ने इसकी बुकिंग कर ली। कंपनी ने सबसे कम बुकिंग कीमत 499 रुपए रखी है। साथ ही यह रिफंडेबल है।

कंपनी का कहना है कि उसे ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की जबरदस्त मांग मिल रही है। ओला के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा, मैं अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन के लिए पूरे भारत में ग्राहकों की जबरदस्त हरक्रिया से रोमांचित हूं। शानदार मांग कस्टमर्स की वरीयताओं को ईवीएस में स्थानांतरित करने का एक स्पष्ट संकेत है। यह हमारे लिए एक बड़ा कदम है दुनिया को स्थायी गतिशीलता में बदलने का मिशन। मैं उन सभी कस्टमर्स को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने ओला स्कूटर बुक किया है और ईवी क्रांति में शामिल हो गए हैं। यह केवल शुरुआत है। इसके आगे उन्होंने बताया कि, जो ग्राहक अभी अपना ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर रिजर्व करते हैं, उन्हें स्कूटर की डिलीवरी शुरू होने पर प्राथमिकता मिलेगी।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में 100-150 किमी की रेंज होने की संभावना है और इसमें रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लाउड कनेक्टिविटी, अलॉय व्हील्स, टेलिस्कोपिक सस्पेंशन अप फ्रंट और बहुत कुछ जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।