Hindi News

indianarrative

Ola की पहली Electric Scooter की बुकिंग शुरू- 500 से भी कम रुपए देकर कराएं बुक

Ola की पहली Electric Scooter की बुकिंग शुरू

अब वो दिन दूर नहीं है जब सड़कों पर इलेक्ट्रिक वाहनों को दौड़ते हुए देखा जाएगा। तेल के बढ़ते दामों के बीच लोग ईवी वाहनों की तरफ रुख कर रहे हैं। इस वक्त घरेलू बाजार में कई ईवी वाहन लॉन्च हो चुके हैं। अब ओला ने भी अपनी ईवी स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी है। ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का इतंजार काफी लंबे समय से हो रहा था जो अब खत्म हो गया है। इसे आप केवल 499 रुपए में बुक करा सकते हैं जो कि रिफंडेबल अमाउंट है।

कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने आज सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर खुद इस बात की घोषणा की है। वहीं, देश में ऐसा पहली बार है कि किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग राशि इतनी कम रखी गई है। हाल ही में इस स्कूटर को देश के अलग-अलग हिस्सों में टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट किया गया था। इसके अलाव भाविश अग्रवाल ने कुछ दिनों पहले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का टेस्ट ड्राइव किया था और इसकी लॉन्च से जुड़ी कुछ जानकारियों के साझा किया था।

 

ओला की इस पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए बुकिंग कर सकते हैं। आपको महज 499 रुपये बतौक बुकिंग अमाउंट जमा करनी होगी। वहीं, इसके खासियत की बात करें तो ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 18 मिनट में ही शून्य से 50% तक चार्ज हो जाएगी, जिससे तकरीबन 75 किलोमीटर तक का सफर किया जा सकेगा। फुल चार्ज होने पर इसकी रेंज करीब 150 किलोमीटर होने की उम्मीद है। इसमें कंपनी फुल-एलईडी लाइटिंग, फास्ट चार्जिंग, फ्रंट डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स देगी।