Hindi News

indianarrative

इन शानदार कलर्स में लॉन्च होगी Ola की Electric Scooters, सिर्फ 499 रुपए में करें बुकिंग

इन शानदार कलर्स में लॉन्च होगी Ola की Electric Scooters

इस वक्त देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की तेजी से डिमांड बढ़ते जा रही है, जिसे देखते हुए दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां अब इवी वाहनों के निर्माण में ध्यान दे रही हैं। इस कड़ी में ओला भी आ गया है। हाल ही में ओला ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू की थी जिसकी रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग हुई। ओल की इलेक्ट्रिक स्कूटर में ग्राहकों को कई शानदार रंगों का ऑप्शन मिलेगा।

ओला अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर को 15 अगस्त 2021 को लॉन्च करेगा। कंपनी पहले ही ओला ई-स्कूटर के 10 नए रंगों रिवील कर चुकी है। 1,000 से अधिक शहरों, कस्बों से ये ई-स्कूटर बुक किया जा रहा है। इसके साथ ही पूरे देश में इन स्कूटर्स की डिलीवरी और सर्विस की जाएगी। ई-स्कूटर को पेस्टल रेड, पेस्टल येलो, पेस्टल ब्लू, मैटेलिक सिल्वर, मैटेलिक गोल्ड, मैटेलिक पिंक, मैट ब्लैक, मैट ब्लू, मैट ग्रे कलर्स में देखा जा सकता है।

इसके फीचर्स को लेकर एक और खुलासा हुआ है, ओला ने घोषणा की है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर रिवर्स मोड के साथ आएगा। कंपनी ऑनलाइन और होम डिलीवरी विकल्प जैसे अबडेटेड डिलीवरी एक्सपीरियंस ऑफर करेगी। इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सीधे ओला इलेक्ट्रिक वेबसाइट http://olaelectric.com से 499 रुपए देकर बुक किया जा सकता है।

ओला ई-स्कूटर क्लास-लीडिंग स्पीड, रेंज, सबसे बड़े-इन-क्लास बूट स्पेस, बेहतर रेंज और कई फर्स्ट-इन-क्लास फीचर्स के साथ आएगा और इसे बनाने के लिए ई-स्कूटर की कीमत सुलभ और आक्रामक रूप से होगी। वहीं इसके माइलेज के बारे में बात करें तो, ओला कंपनी ने दावा किया है कि इसकी अधिकतम राइडिंग रेंज 240 किलोमीटर है। हालांकि, यह सीमा केवल तभी प्राप्त की जाती है जब गति 20 किमी प्रति घंटे की हो।