अगर आप लखपति बनना चाहते है तो पंजाब नेशनल बैंक का आपको ग्राहक बनना होगा। ग्राहक बनते ही आपको फ्री में पूरे 20 लाख रुपये का फायदा मिलेगा। जी हां, पीएनबी माई सैलरी अकाउंट खाते के जरिए आप ढेरों लाभ उठा सकते है। इस अकाउंट के तहत अगर किसी के साथ व्यक्तिगत दुर्घटना हो जाती है तो बीमा के साथ ओवरड्राफ्ट और स्वीप सुविधा का भी लाभ भी मिलेगा। इसके अलावा, जीरो बैलेंस और जीरो क्वाटर्ली एवरेज बैलेंस की सुविधा भी पीएनबी माई सैलरी अकाउंट खुलवाने पर मिलेगी।
आपको 20 लाख रुपये का पर्सनल एक्सीडेंट कवर दिया जाएगा। इस अकाउंट की चार कैटेगरी है। इसमें 10 हजार से लेकर 25 हजार मासिक सैलरी वालों को 'सिल्वर' कैटेगिरी में रखा गया है। वहीं 25001 रुपये से लेकर 75000 मासिक सैलरी वालों को 'गोल्ड' की कैटेगिरी में रखा गया है। जबकि 75001 रुपये से लेकर 150000 रुपये मासिक सैलरी वालों को 'प्रीमियम' कैटेगिरी में रखा है। इसके अलावा, 150001 रुपये से अधिक मासिक सैलरी वालों को 'प्लैटिनम' कैटेगिरी में रखा गया है।
किसे मिलेगा कितना फायदा?
बैंक की ओर से ग्राहकों को ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है।
सिल्वर कैटिगिरी वालों को 50 हजार रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी।
गोल्ड वालों को 150000, रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी।
प्रीमियम वालों को 225000 रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी।
प्लेटिनम वालों को 300000 रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी।