सेविंग्स का पहला विकल्प बैंक FD है, क्योंकि ये निवेश के सबसे सुरक्षित विकल्पों में से एक है, ऐसे में अगर आप किसी बैंक में फिक्स्ड डिपॉजीट कराने का प्लान बना रहे हैं तो आपको पहले सभी बैंक के इंटरेस्ट रेट्स के बारे में पता कर लेना चाहिए। वहीं अगर आप लंबे समय के लिए FD नहीं करवाना चाहते हैं तो कम समय के लिए भी एफडी करवा सकते हैं जिसपर बैंक अच्छे ब्याज देते हैं।
अगर आप सिर्फ एक साल के लिए भी पैसा निवेश करते हैं और खास बात ये है कि इस एफडी में भी आपको अच्छा रिटर्न मिलता है। इसमें खास फायदा ये है कि आपका पैसा ज्यादा दिन तक ब्लॉक नहीं होता है और एक साल में ही आपको अच्छा रिटर्न मिल जाता है। आईए जानते हैं, एक साल की एफडी पर कौन कौन से बैंक कितना रिटर्न देते हैं।
प्राइवेट बैंक में कितना मिलता है ब्याज?
अगर आप एक साल की एफडी के ब्याज की तुलना करें तो इस लिस्ट में छोटे बैंक ही सबसे ऊपर दिखाई देंगे, क्योंकि उनके ब्याज की दर अन्य बैंकों के मुकाबले काफी ज्यादा है। RBL बैंक एक साल की एफडी पर 6.10% के हिसाब से ब्याज दे रहा है। इंडसइंड बैंक 6 फीसदी के हिसाब से ब्याज दे रहा है, जो पहले 6.50 फीसदी था। वहीं, इसमें सीनियर सिटीजन्स को इस रेट में 0.50 फीसदी फायदा मिलता है। यस बैंक 6 फीसदी के हिसाब से ब्याज दे रहा है। बंधन बैंक में ये ब्याज की दर 5.50 प्रतिशत है।
पीएसयू बैंक में कितना मिलता है ब्याज?
अगर पीएसयू बैंक की बात करें तो पब्लिक सेक्टर के बैंक जैसे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ इंडिया सिर्फ 5.25 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दे रहे हैं। केनरा बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक से एक साल की एफडी करवाते हैं तो आपको 5.20 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिलता है। ये ही ब्याज की दर इंडियन ओवरसीज बैंक में सिर्फ 4.90 प्रतिशत है।