Hindi News

indianarrative

लॉन्च से पहले ही लीक हो गई OnePlus के अगले Smartphone की अहम जानकारी

लॉन्च से पहले ही लिक हो गई OnePlus अगले Smartphone की अहम जानकारी

दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां जब भी कोई फोन लॉन्च करती हैं तो उनका सबसे ज्यादा फोकस इंडियन मार्केट पर होता है, क्योंकि घनी आबादी वाले भारत में ही कई कंपनियों के आय निर्भर करते हैं। भारतीय बाजार में स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक फोन लॉन्च कर चुकी हैं और कई फोन लाइनअप में हैं। वनप्लस (OnePlus) का भी घरेली बाजार पर अपना अलग ही क्रेज है, अब इसके अगले सीरीज को लेकर एक खुलासा हुआ है।

चीनी स्मार्टफोन निमार्ता कंपनी वनप्लस कथित तौर पर अक्टूबर में एक नए स्मार्टफोन OnePlus 9RT को लॉन्च करने की योजना बना रही है। खबरों की माने तो एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, वनप्लस अपने T सीरीज स्मार्टफोन के लिए एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। OnePlus T सीरीज कंपनी के फ्लैगशिप सीरीज का ट्वीक्ड वर्जन होगा। इस फोन को लेकर एक रिपोर्ट में बताया गया है कि, T सीरीज का अगला फोन इंडियन और चाइनीज मार्केट में इसी साल लॉन्च होगा जो OnePlus 9RT है।

माना जा रहा है कि यह ट्वीक्ड वर्जन होगा जो वनप्लस 9 सीरीज में सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा। इसके साथ ही वनप्लस 9RT में वनप्लस 9R की तरह 120Hz का AMOLED पैनल मिलेगा। इसमें फॉस्ट चार्जिंग भी होगा। इसकी बैटरी 4500mAh की होगी। कैमरे को लेकर कहा जा रहा है कि, इसमें Nord 2 की तरह 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर मिलेगा। कीमत को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है, माना जा रहा है कि इसकी कीमत भी ज्यादे नहीं होगी।