Hindi News

indianarrative

250 रुपये लगाने पर मिलेंगे 15 लाख रुपए, ये कोई लॉटरी-जुआ या सट्टा नहीं, सरकारी बैंक है, आपको करना होगा बस इतना सा काम!

बेटी है तो आज ही खुलवाएं 250 रुपए देकर यह खाता

आज वो जमाना नहीं है जब माता-पति अपनी बेटी की सिर्फ शादी के लिए ही पैसा जमा करते हैं। बल्कि आज का जमाना शिक्षा का है। लोग शादी के अलावा बेटी की शिक्षा पर भी काफी ध्यान देते हैं। ऐसे में बेटियों के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है। अगर आप बेटी के नाम सस्ता और बढ़िया निवेश पॉलिसी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज ही ले लें। मात्र 250 रुपए के निवेश से आप अफनी बेटी की शादी से लेकर उसकी पढ़ाई तक के लिए बड़ी धनराशि जोड़ सकते हैं। आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में….

दरअसल, आप अपनी बेटी के नाम पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के तहत अकाउंट खुलवा सकते हैं। PNB में आप केवल 250 रुपये के निवेश से आप अपनी बेटी की शादी से लेकर उसकी पढ़ाई तक के लिए बड़ी धनराशि जोड़ सकते हैं। PNB में सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो इसमें मिनिमम डिपॉजिट 250 रुपए करना होता है। जबकि अधिकतम आप 1,50,000 रुपए तक जमा कर सकते हैं। इसे बेटी के 21 साल होने तक चलाया जा सकता है। आप चाहे तो मैच्योरिटी अमाउंट बेटी के 18 साल होने पर निकाल सकते हैं।

एक परिवार से अधिकतम दो बेटियों के लिए PNB में खाता खुलवाया जा सकता है। इस योजना में माता-पिता या गार्जियन एक बेटी के नाम पर पीएनबी में केवल एक अकाउंट खोल सकते हैं। बेटी की उम्र 10 साल से कम होना चाहिए।

मिलेंगे 15 लाख से ज्यादा

इस स्कीम में अगर आप हर महीने 3000 रुपए का निवेश करते हैं यानी सालाना 36 हजार रुपए तो 14 साल बाद 7.6 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से आपको 9,11,574 रुपये मिलेंगे। और यही 21 साल होने पर करीब 15,22,221 रुपये मिलेंगे। फिलहाल इस योजना में 7.6 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा था जो इनकम टैक्स छूट के साथ है।

खाता खुलवाने में लगेंगे ये कागजात

PNB के किसी भी ब्रांच से सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खुलवा सकते हैं।

सुकन्‍या समृद्धि अकाउंट खुलवाने का फॉर्म, बच्‍ची का जन्‍म प्रमाणपत्र, जमाकर्ता (माता-पिता या अभिभावक) का पहचान

जैसे पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि।

जमाकर्ता के पते का प्रमाणपत्र जैसे पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोल बिल आदि।

पैसे जमा करने के लिए आप नेट-बैंकिंग का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं।