Hindi News

indianarrative

Parenting Tips: टीवी और इंटरनेट देख बच्चे के व्यवहार में आ रहा बुरा बदलाव तो इन टिप्स की मदद से सुधारें

photo courtesy google

हर मां-बाप अपने बच्चे की परवरिश में कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते। अच्छी शिक्षा के साथ-साथ उनमें अच्छे गुण भी भरना चाहते है। उन्हें एक अच्छी जिंदगी देना चाहते है। लेकिन इंटनेट और टीवी पर ज्यादा समय बिताने के चलते बच्चे अच्छी बातें कम और बुरी बातों पर ज्यादा ध्यान दे रहे है। नतीजा, व्यवहार में चिड़चिड़ापन और गलत भाषा का इस्तेमाल। अगर आपके बच्चों के साथ भी कुछ ऐसी ही परेशानी है, तो टेंशन न लें, क्योंकि आज हम आपको ऐसे टिप्स देंगे जो आपके बच्चे को रास्ते पर लाने का काम करेगी। ध्यान रखे बच्चों पर हाथ न उठाएं, क्योंकि बच्चों को मारना किसी भी परेशानी का हल नहीं है। 

सही समय पर टोकना- कई माता-पिता अपने बच्चे को इतना लाड-प्यार करते है कि कभी-कभी वो उसकी गलत आदतों को भी नजरअंदाज कर देते हैं, जो आगे चलकर किसी बड़ी गलती के रूप में सामने आ सकती है। ऐसे में माता-पिता को ये बात ध्यान देनी चाहिए कि जब आपका बच्चा पहली बार गलत भाषा का इस्तेमाल करें, उसे तभी टोकें। उसे बताएं कि ये गलत है। ऐसे में आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप अपने बच्चे को गलत और सही में फर्क करना बताएं।

डांटने की जगह प्यार से समझाएं- कई बार जब बच्चे कुछ गलत बोलते है या कुछ गलत कर बैठते है, तो कई माता-पिता अपने बच्चों को डांटना या फिर पीटना तक शुरू कर देते है। लेकिन क्या आप जानते है कि इससे आपके बच्चे पर गलत असर पड़ सकता है, और वो गलत चीजें छोड़ने की जगह गुस्से में उन चीजों की तरफ ज्यादा बढ़ सकता है। इसलिए आपको हमेशा अपने बच्चों को प्यार से गलत और सही भाषा में फर्क बताना चाहिए। हो सकता है कि इससे उनमें बदलाव आ जाए।

अपने साथ अच्छी चीजें दिखाएं- जब बच्चे के पास में इंटरनेट या टीवी होता है, तो वो अकेले में कई चीजें देख सकता है, जिसमें कई अच्छी तो कई बुरी चीजें भी शामिल हो सकती है। इसलिए माता-पिता को अपने बच्चे को अपने पास बैठाकर अपने साथ अच्छी चीजें, अच्छी सीख देने वाली फिल्में, कहानियां, धार्मिक चीजें आदि दिखा सकते हैं। इससे बच्चे के व्यवहार में बदलाव आ सकता है।

अच्छी चीजें सिखाएं- हर माता-पिता के लिए ये जरूरी है कि वो अपने बच्चे को अच्छी चीजों के बारे में बताएं, फिर चाहे बच्चा गलत भाषा का इस्तेमाल करता है या फिर नहीं। बच्चे को बड़ों की इज्जत करना, सही भाषा में और तमीज से बात करना, सबके साथ मिलकर रहना, गलत और सही में फर्क बताना आदि। ये सभी चीजें आपको अपने बच्चे को बतानी चाहिए, ताकि वो अच्छी चीजें सीख सके।