आज के समय में छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा कारोबारी पेटीएम (Paytm) का इस्तेमाल करता है, शायद ही कोई ऐसा हो जो इसका इस्तेमाल न करता हो, पेटीएम (Paytm) समय समय पर अपने ग्राहकों के लिए ऑफर लेकर आता रहता है। नए ऑफर में अगर आप हर महीने अपने घर और दुकान का रेंट पेटीएम के जरिए करते हैं तो आपको 10,000 रुपए का फायदा होगा।
जानिए क्या है ऑफर?
दरअसल, पेटीएम अपने यूजर्स को बेहतर सर्विस देने के लिए कई फीचर्स पेश करता रहा है, अब आप Paytm के रेंट पेमेंट फीचर के जरिए अपने क्रेडिट कार्ड से भी सीधे मकान मालिक के बैंक अकाउंट में रेंट ट्रांस्फर कर सकते हैं। इस पर आपको 10,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। अगर कोई यूजर्स पेटीएम पर क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किराए का भुगतान करते हैं तो 10,000 रुपये तक का सुनिश्चित कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा, नए और मौजूदा यूजर्स पेटीएम के जरिए पेमेंट करने पर क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक से भी इनाम पा सकते हैं।
वहीं, पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा है कि घर और दुकान का किराया भारत में लगभग हर घर में सबसे महत्वपूर्ण होता है और यह आर्थिक रूप से काफी प्रभावित करती है। ऐसे में हमारी किराया भुगतान सेवा के साथ उपयोगकर्ता अब अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड, यीपीआई और नेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट कर सकेंगे और अपने सभी खर्चों को ट्रैक कर सकेंगे।
Paytm के नए फीचर से तुरंत पे होगा रेंट
कुछ समय पहले ही Paytm ने ये नया फीचर जोड़ा है, जिसके तहत घर का किराया आसानी से भुगतान किया जा सकता है। Paytm के माध्यम से क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट पेमेंट करते हैं तो यूजर्स को 1 फीसद का अतिरिक्त चार्ज देना होगा। यूजर्स को इसके लिए कैशबैक या रिवॉर्ड्स दिए जाएंगे।
ऐसे करें पेमेंट
पेटीएम ऐप पर शो मोर पर क्लिक कर रिचार्ज और भुगतान बिल पर जाए। इसके बाद किराया भुगतान पर क्लिक करें, इसके बाद आपको पेमेंट का विकल्प मिलेगा। जहां से आप पेमेंट कर सकते हैं, यहां आप पिछले सभी किराए के भुगतानों को ट्रैक कर सकेंगे।