Hindi News

indianarrative

Paytm दे रहा बिना ब्याज के हजारों रुपयों का लोन, जानिए क्या है तरीका?

photo courtesy Google

पेमेंट कंपनी पेटीएम ने अपने यूजर्स के लिए एक खास सर्विस शुरू की है। जिसके तहत आप 0% ब्याज पर पेटीएम से 60,000 रुपये के तत्काल क्रेडिट के साथ-साथ 250 रुपये से 1,000 रुपये तक का लोन ले सकते है। पेटीएम ने पोस्‍टपेड मिनी लॉन्च किया है। इसके जरिए ग्राहक अपने मासिक खर्च के लिए कर्ज तुरंत पा सकते है। पेटीएम ने बताया कि ये 'बाय नाउ, पे लेटर सेवा' का हिस्सा है। आपको बता दें कि पेटीएम ने पोस्टपेड मिनी को आदित्‍य बिरला फाइनेंस लिमिटेड के साथ मिलकर लॉन्च किया है।

क्या है पेटीएम की पोस्टपेड मिनी सर्विस- पेटीएम की नई लोन सर्विस के मुताबिक, कोई भी यूजर पेटीएम पोस्टपेड के 60,000 रुपये तक के तत्काल क्रेडिट के साथ-साथ 250 रुपये से 1,000 रुपये तक की राशि उधार ले सकेंगे। अगर आप 30 दिनों के भीतर रिपेमेंट कर देते हैं, तो कर्ज की राशि पर किसी भी तरह का ब्याज नहीं लगेगा। लोन पेमेंट की अवधि 30 दिन की रखी गई है। इस पहल के तहत मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज, गैस सिलेंडर बुकिंग, बिजली और पानी के बिल जैसे खर्चों के लिए ये कर्ज दिया जाएगा।

देश के 550 शहरों में उपलब्ध पेटीएम पोस्टपेड- पोस्टपेड मिनी सर्विस में ग्राहको को कोई एनुअल फीस या किसी भी तरह का एक्टिवेशन चार्ज नहीं देना होगा। देश के 550 शहरों में पेटीएम की यह सर्विस उपलब्ध है। यह पेटीएम पोस्टपेड का हिस्सा है। पेटीएम पोस्टपेड के जरिए यूजर्स देश भर में ऑनलाइन और ऑफलाइन मर्चेट स्टोर पर पेमेंट कर सकते है।

पेटीएम लेंडिंग के सीईओ भावेश गुप्ता कहते हैं कि हम न्यू-टू-क्रेडिट नागरिकों को अपनी क्रेडिट यात्रा शुरू करने और फाइनेंशियल डिसिप्लिन विकसित करने में मदद करना चाहते हैं। पोस्टपेड के माध्यम से हम अर्थव्यवस्था में खपत बढ़ाने में मदद करने के लिए ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं। हमारी नई पोस्टपेड मिनी सर्विस उपयोगकर्ताओं को उनके बिलों या भुगतानों का समय पर भुगतान करके उनकी लिक्विडिटी मैनेज करने में मदद करती है।