Hindi News

indianarrative

Paytm: 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट वालों को पेटीएम कर रहा हायर, 35 हजार रुपए होगी सैलरी, देखें पूरी डिटेल्स

photo courtesy Google

देश की बड़ी डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन कंपनी पेटीएम ने बंपर वैकेंसी निकाली है। दरअसल, दिवाली से पहले पेटीएम कंपनी 16,600 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने जा रही है। कहा जा रहा है कि ये अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है। इसके लिए पेटीएम अब अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने जा रही है। पेटीएम ने अंडरग्रेजुएट्स युवाओं के लिए अपना फील्ड सेल्स एक्जीक्यूटिव कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत कंपनी युवाओं को रोजगार देगी।

यह भी पढ़ें- Kerala Plus Two Result 2021: केरल बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, इन 5 वेबसाइट के जरिए ऐसे करें डाउनलोड

पेटीएम 20,000 फील्ड सेल्स एक्जीक्यूटिव को नियुक्त करेगा। ये सेल्स एक्जीक्यूटिव कारोबारियों और यूजर्स को डिजिटल सेवाओं पर शिक्षित करेंगे और कंपनी के कई डिजिटल उत्पादों को बढ़ावा भी देंगे। कुल मिलाकर पेटीएम का प्रचार करेंगे। इच्छुक उम्मीदवार पेटीएम की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।

पेटीएम के इन पदो के लिए कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकते है। 10 वीं, 12 वीं, ग्रेजुएट वाले इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते है। लेकिन उम्र 18 साल से ऊपर हो और पेटीएम डिजिटल का ज्ञान हो। जिनके पास बाइक, स्कूटर आदि है, उनको पहले प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदकों को स्थानीय भाषा और क्षेत्र का भी अच्छा ज्ञान होना जरुरी है। कंपनी की ओर से इन पदों पर सलेक्शन होने पर 35 हजार प्रति महीने दिए जाएंगे।