पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने जनता का हाल बेहाल किया हुआ है। लेकिन महंगाई के बावजूद आप सस्ते में पेट्रोल और डीजल भरवा सकते है। आज हम आपको ऐसी ही एक ट्रिक बताने जा रहे है। दरअसल, पेट्रोल और डीजल खरीदते समय आप फ्यूल क्रेडिट कार्ड्स के जरिए अपने पैसे बचा सकते है। देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, बीपीसीएल के पेट्रोल पंप स्टेशनों पर फ्यूल और ल्यूब्रिकेंट लेने पर इस कार्ड से पेमेंट करने पर 7.25 फीसदी कैशबैक और भारत गैस पर खर्च में 6.25 फीसदी कैशबैक का फायदा मिलेगा।
इंडियन ऑयल सिटी क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको एक साल में 71 लीटर पेट्रोल-डीजल फ्री में मिल सकता है। जी हां, फ्यूल खरीदारी के लिए यह क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छा कार्ड है। इंडियन ऑयल पंपों पर इस कार्ड के जरिए फ्यूल खरीदने पर रिवॉर्ड के रूप में आपको कई लाभ मिलते है और सबसे खास बात कि ये रिवार्ड प्वाइंट कभी एक्सपायर भी नहीं होते है। फ्यूल प्वाइंट्स को रिडीम कर आप सालाना 71 लीटर तक फ्री फ्यूल पा सकते है।
वहीं इंडियन ऑयल एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से आईओसीएल आउटलेट्स पर 'फ्यूल प्वाइंट्स' लेकर आप रिवॉर्ड प्वाइंट पा सकते है। इस कार्ड से इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर भुगतान करने पर आपको खर्च का 5 फीसदी फ्यूल प्वाइंट्स मिलेगा। फ्यूल प्वाइंट्स को रिडीम कर आप सालाना 50 लीटर तक फ्यूल पा सकते है। स्टैंडर्ड चार्टर्ड सुपर वैल्यू टाइटेनियम क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल पंप स्टेशनों पर फ्यूल लेने पर 5 फीसदी कैशबैक मिलता है। हालांकि इसके लिए खर्च 2000 रुपये या उससे नीचे का होना चाहिए। इस ऑफर के जरिए आप महीने में अधिकतम 200 रुपये कैशबैक ले सकते है।
एचपीसीएल के पेट्रोल पंप स्टेशनों पर 'यूनि कार्बन क्रेडिट कार्ड' से पे करने पर 4 फीसदी कैशबैक और एचपी वॉलेट से पे करने पर 1.50 फीसदी कैशबैक का फायदा मिलेगा। इस पर 1 फीसदी सरचार्ज में छूट भी मिलेगा। इंडियन ऑयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए आपको इंडियन ऑयल पंपों पर प्रति 100 रुपये से पे पर 20 रिवॉर्ड प्वाइंट मिलता है यानी 4 फीसदी वैल्यूबैक का फायदा।