Hindi News

indianarrative

Petrol Diesel Price: अभी और भी महंगा होगा पेट्रोल-डीजल, तेल कंपनियों ने दिए संकेत, आज ही फुल करवा लीजिए गाड़ी की टंकी

COURTESY- GOOGLE

पेट्रोल और डीजल की महंगाई से परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिली है। दरअसल, पिछले दो दिन कच्चे तेल की कीमतें स्थित रहने के साथ हीं आज यानी मंगलवार को भी तेल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है। लगातार तीन दिनों से तेल की कीमतों में कोई फेरदबल नहीं हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि कल तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमतों को बढ़ा सकती है। इसलिए आज ही अपने वाहन की टंकी फुल करा लें। दिल्ली में आज पेट्रोल का भाव 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.87 रुपये प्रति लीटर पर है। अपने शहर में तेल के भाव भी जानें

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.83 रुपये व डीजल की कीमत 97.45 रुपये प्रति लीटर है।

चेन्नई में भी पेट्रोल 100 के पार है। यहां पेट्रोल 102.49 रुपये लीटर है तो डीजल 94.39 रुपये लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल 102.08 रुपये जबकि डीजल का दाम 93.02 रुपये लीटर है।

नोएडा में पेट्रोल 99.02 रुपये जबकि डीजल का दाम 90.34 रुपये लीटर है।

बेंगलुरु में पेट्रोल 105.25 रुपये जबकि डीजल का दाम 95.26 रुपये लीटर है।

हैदराबाद में पेट्रोल 105.83 रुपये जबकि डीजल का दाम 97.96 रुपये लीटर है।

पटना में पेट्रोल  104.25 रुपये जबकि डीजल का दाम 95.51 रुपये लीटर है।

जयपुर में पेट्रोल 108.71 रुपये जबकि डीजल का दाम 99.02 रुपये लीटर है।

लखनऊ में पेट्रोल 98.92 रुपये जबकि डीजल का दाम 90.26 रुपये लीटर है।

गुरुग्राम में पेट्रोल 99.46 रुपये जबकि डीजल का दाम 90.47 रुपये लीटर है।

चंडीगढ़ में पेट्रोल 97.93 रुपये जबकि डीजल का दाम 89.50 रुपये लीटर है।

आपको बता दें कि हर दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं।

यहां चेक करें- https://iocl.com/Products/PetrolDieselPrices.aspx