Hindi News

indianarrative

इस कंपनी ने निवेशकों को बना दिया लखपति, एक साल में मिला 560 फीसदी तक रिटर्न- आप भी लगा सकते हैं पैसे

इस कंपनी ने निवेशकों को बना दिया लखपति

कोरोना काल में भी शेयर मार्केट में कुछ कंपनियों ने जबरदस्द परफॉर्म किया, जिसकी वजह से इसमें पैसा लगाने वाले निवेशक मालामाल हो गए। लॉरस लैब्स (Laurus Labs)नाम की इस फार्मा कंपनी ने एक साल में करीब 560 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। 29 जून, 2020 को इस कंपनी के शेयर की कीमत महज 103 रुपए थी, लेकिन आज यानी 29 जून 2021 को इसका भाव 678.90 रुपए है।

एनएसई में कंपनी के शेयर में बीते दिन 4.33 परसेंट की तेजी देखने को मिली थी। इंट्रा डे के दौरान भी कंपनी के शेयरों ने अपना उच्चतम स्तर 682.85 रुपए को भी छुआ। कंपनी ने पिछले 2 साल से API सेगमेंट में जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया है। इसके शेयर में भी पिछले सप्ताह से तेजी बरकरार का है, कंपनी के प्रदर्शन को देखते हुए रेटिंग एजेंसी CARE ने इसकी रेटिंग को अपग्रेड करके स्टेबल आउटलुक के साथ CARE AA कर दिया है।

नेट प्रॉफिट में हुआ इजाफा

कंपनी के नेट प्रॉफिट में लगातार इजाफा देखने को मिला है, तिमाही नतीजों पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2020-21 की मार्च तिमाही में कंपनी को कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 296.92 करोड़ रुपए का हुआ। पिछले साल इसी तिमाही में नेट प्रॉफिट 110.15 करोड़ रुपए रहा। इसके अलावा कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी मार्च तिमाही में 68% बढ़कर 1411.93 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 839.14 करोड़ रुपए था।

लॉरस लैब्स देश की प्रमुख फार्मास्युटिकल कंपनियों में शामिल है जो API सेगमेंट में डील करती है। इसके साथ ही ये दुनिया की 10 सबसे बड़े जेनेरिक दवाएं बनाने वाली कंपनियों में से 9 को API सप्लाई करती है। कंपनी ने एस साल के अंदर करीब 560 परसेंट तक का रिटर्न दिया। यानी अगर किसी ने एक साल पहले 5 लाख रुपए लगाए होते, तो उनकी वैल्यू 32.95 लाख रुपए होती।