Hindi News

indianarrative

बिना Home Loan का मिलेगा सस्ता घर! यहां करें तुरंत रजिस्ट्रेशन, मिलेंगे सस्ते मकान से लेकर दुकान

सस्ता घर खरीदने का अच्छा मौका, नीलाम होंगे हजारों मकान और जमीनें

सस्ते दामों में घर खरीदने का अगर सोच रहे हैं तो इससे अच्छा मैका नहीं मिलने वाला, देश का दूसरी सबसे बड़ा सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) आपके लिए एक खास ऑफर लेकर आया है। पंजाब नेशनल बैंक प्रॉपर्टी की नीलामी करने जा रहा है। इसमें निवेशकों को रेजिडेंशियल, कॉमर्शियल, इंडस्ट्रीयल, एग्रीकल्चर प्रॉपर्टी सस्ते से मिल जाएंगी। आइए जानते हैं आप इसमें कैसे हिस्सा ले सकते हैं।

बैंक ने एक नया नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि, 15 जून को 12865 मकान, कॉमर्शियल, इंडस्ट्रीयल और एग्रीकल्चर लैंड सस्ते दामों पर नीलाम की जाएंगी। बैंक ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया साईट ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि, प्रॉपर्टी में निवेश करना चाह रहे हैं? तो आप 15 ptv 2021 को मेगा ई-ऑक्शन में हिस्सा ले सकते हैं। इस नीलामी में रेसिडेंशियल और कॉमर्शियल प्रापर्टी सस्ते में खरीद सकते हैं। इस बारे में बैंक ने और जानकारी देते हुए बताया कि इस समय बैंक 12865 रेसिडेंशियल प्रापर्टी की नीलामी कर रहा है। इसके अलावा 2808 कॉमर्शियल प्रापर्टी, 1403 इंडस्ट्रियल प्रापर्टी, 101 एग्रीकल्चर प्रापर्टी हैं। डिफॉल्ट की लिस्ट में आने के कारण इन सभी प्रापर्टियों की नीलामी बैंक की ओर से की जाएगी।

 

'डिफॉल्ट प्रॉपर्टी' क्या होता है?

 

दरअसल, जिन प्रॉपर्टी के मालिकों ने लोन नहीं चुकाया है, या किसी लकारणवश नहीं दे पाएं है तो उन सभी लोगों की जमीन बैंक अपने कब्जे में ले लेता है। इसके बाद बैंकों की ओर से समय-समय पर इस तरह की प्रॉपर्टी की नीलामी की जाती है। इस नीलामी में बैंक प्रॉपर्टी बेचकर अपनी बकाया राशि वसूल करता है, और बकाया पूरा होने के बाद शेष राशि को परिवार को सौंप देता है।

बोली लगाने वाले ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

बिडर को अपने मोबाइल नंबर और ईमेल-ID का इस्तेमाल करके E-Auction प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

इसके बाद, बिडर को जरूरी KYC डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।

KYC डॉक्यूमेंट को E-Auction सर्विस प्रोवाइडर द्वारा वैरिफिकेशन किया जाएगा।

इसमें कम से कम दो वर्किंग डे का समय लग सकता है।

अब आपको E-Auction प्लेटफॉर्म पर जनरेट हुए चालान का इस्तेमाल करके अमाउंट ट्रांसफर करना होगा। आप NEFT/ट्रांसफर या फिर ऑनलाइन/ऑफ-लाइन ट्रांसफर किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इच्छुक रजिस्टर्ड बिडर पहले, दूसरे और तीसरे चरण को पूरा करने के बाद E-Auction प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन बोली लगा सकते हैं।

ऐसे निकालें प्रॉपर्टी की जानकारी

बताते चलें कि बैंक के मुताबिक, नीलाम होने वाली संपत्ति के फ्रीहोल्ड या लीजहोल्ड होने, स्थान, माफ समेत अन्य जानकारियां सार्वजनिक  नोटिस में जरिए पब्लिक की जाती है। लेकिन अगर आप ई-नीलामी के जरिए प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो बैंक में जाकर प्रक्रिया और संबंधित प्रॉपर्टी के बारे में किसी भी तरह की जानकारी ले सकते हैं। या फिर आप प्रॉपर्टी की नीलामी के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर https://ibapi.in/ विजिट कर सकते हैं।