Hindi News

indianarrative

Post Office की ‘पैसे डबल’ करने वाली वो पांच स्कीम्स, जिनकी गारंटी खुद मोदी सरकार देती हैं, देखें रिपोर्ट

courtesy google

त्योहारी सीजन शुरु हो चुका हैं। ऐसे में पोस्ट ऑफिस अपने नए स्कीम्स और पुरानी स्कीम्स में कुछ बदलाव कर सेविंग्स के खास मौके दे रहा हैं। अगर आपको छोटी बचत में मोटा मुनाफा चाहिए तो पोस्ट ऑफिस की इन पांच स्कीम्स का अभी से फायदा उठाएं। खास बात ये हैं कि इन स्कीम्स पर सरकार की गारंटी होती है यानी आपका पैसा बिल्कुल सुरक्षित रहेगा। चलिए आपको बताते हैं पोस्ट ऑफिस की पांच दमदार स्कीम्स के बारे में, जो आपका पैसा डबल कर देगी-

Auto News: Hero की नई सुपर बाइक का वीडियो Leak, लॉन्च होने से Booking करा रहे लोग

पोस्ट ऑफिस पीपीएफ- पोस्ट ऑफिस की 15 साल की पब्लिक प्रोविडेंट फंड पर इस वक्त 7.1 परसेंट का ब्याज मिल रहा है यानी इस रेट पर आपका पैसा डबल होने में करीब 10.14 साल का वक्त लगेगा।

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट- पोस्ट ऑफिस की 1 साल से लेकर 3 साल तक की टाइम डिपॉजिट पर इस वक्त 5.5 परसेंट का ब्याज मिल रहा है। अगर आप इसमें निवेश करते हैं तो आपका पैसा करीब 13 साल में डबल हो जाएगा। इसी तरह 5 साल के टाइम डिपॉजिट पर आपको 6.7 परसेंट का ब्याज मिल रहा है। इस ब्याज दर से अगर पैसे का निवेश किया जाए तो आपका पैसा करीब 10.75 साल में डबल होगा।

पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक अकाउंट- पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में अगर आप अपना पैसा रखते हैं तो आपको पैसा डबल होने में लंबा इंतजार करने पड़ सकता है. क्योंकि इसमें 4.0 परसेंट सालाना ही ब्याज मिलता है, यानी आपका पैसा 18 साल में डबल होगा।

Bank Holidays In October 2021: आज से आपके शहरों में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम- पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम पर इस वक्त 6.6 परसेंट का ब्याज मिल रहा है, इस ब्याज दर से अगर पैसे का निवेश किया जाए तो यह करीब 10.91 साल में डबल होगा।

पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटिजंस सेविंग्स स्कीम- पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम इस वक्त 7.4 परसेंट का ब्याज दिया जा रहा है. आपका पैसा इस स्कीम में करीब 9.73 साल में डबल होगा।