Hindi News

indianarrative

Battlegrounds Mobile India: ये मोबाइल यूजर्स नहीं उठा पाएंगे PUBG के नए गेम का मजा, जानें क्यों ?

photo courtesy Google

पबजी मोबाइल का नया अवतार बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया का बीटा वर्जन अब गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) के लिए प्ले-स्टोर से करीब 20 दिनों से रजिस्ट्रेशन हो रहा था लेकिन अब कंपनी ने बीटा वर्जन को सभी के लिए रिलीज कर दिया है। लेकिनल यहां हम आपको बता दें कि  बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया कुछ मोबाइल पर काम नहीं करेगा।

बैटलग्राउंड मोबाइल की तरफ ओर से साफ किया गया है कि ये उन एंड्रायड फोन में नहीं चलेगा, जिसकी रैम 2जीबी से कम होगी। वैसे आजकल ज्यादातर फोन 2 जीबी रैम के साथ ही आ रहे है। इस लिस्ट में Tecno Spark 7, Samsung Galaxy M01Core जैसे स्मार्टफोन शामिल है। इसके लिए आपका फोन Android 5.1.1 वर्जन होना जरुरी है। आपको बता दें कि कई यूजर्स ने गेम का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किया है। स्क्रीनशॉट के मुताबिक गेम के बीटा वर्जन की साइज 721MB है।

यूजर्स के फीडबैक के मुताबिक यह गेम काफी हद तक पबजी जैसा ही है। गेम में ब्लड का रंग लाल की बजाय ग्रीन है। इसके अलावा गेम के दौरान सेम गेमिंग को लेकर भी कई तरह की चेतावनी दी जा रही है। इसके अलावा कंपनी ने यह भी कहा है कि यूजर्स की प्राइवेसी उसकी पहली प्राथमिकता है और वह भारत सरकार के नियम के मुताबिक ही गेम का संचालन करेगी। अगर कोई प्लेयर 18 साल से कम उम्र का है तो उसे अपने पैरेंट का मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन के लिए देना होगा।

बीटा वर्जन ऐसे करें डाउनलोड

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में लॉग इन करने का एकमात्र तरीका ओटीपी ऑथेंटिकेशन होगा. क्राफ्टन ने बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया सपोर्ट पेज पर 'ओटीपी ऑथेंटिकेशन के संबंध में नियम' सेक्शन जोड़ा है, जहां यह कुछ निर्देश बताता है कि यूजर्स कितनी बार ओटीपी की वैलिडिटी के लिए रिक्वेस्ट कर सकता है। 

एक यूजर तीन बार 'वेरिफाई कोड' दर्ज कर सकता है जिसके बाद यह काम नहीं करेगा। एक वेरिफाई कोड समाप्त होने से पहले पांच मिनट के लिए मान्य होगा, और गेमर्स 24 घंटे के लिए ऐसा करने से प्रतिबंधित होने से पहले 10 बार एक कोड का रिक्वेस्ट कर सकते है। एक फोन नंबर 10 अकाउंट्स तक रजिस्टर कर सकता है।