Hindi News

indianarrative

PUBG लवर्स के लिए Alert! Battlegrounds Mobile India खेलते वक्त न करें ये गलती, वरना बैन हो जाएगा आपका अकाउंट

photo courtesy google

PUBG के नए अवतार बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को देशभर में पसंद किया जा रहा है। लोगों के बीच इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।  क्राफ्टून ने बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम को पिछले महीने लॉन्च किया था। यह गेम खासतौर से भारतीय यूजर्स के लिए बनाया गया है। इसमें कई शानदार बदलाव किए गए है, जैसे- नए हथियार, मैप्स और गेम मोड सपोर्ट को जोड़ा गया है। इस बीच देखा गया है कि कई यूजर्स चीटिंग टूल का इस्तेमाल कर रहे हैं।

अगर आप भी इनमें से एक हैं तो आपको बता दें कि ऐसा करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इससे आपका अकाउंट हमेशा के लिए बैन हो सकता है। दरअसल, कंपनी अपने एंटी-चीटिंग सिस्टम के जरिए इस तरह के यूजर्स के अकाउंट की पहचान करके उन्हें हमेशा के लिए ब्लॉक कर रही है। इसलिए खेलते समय ये गलतियां भूलकर भी न करें-

इस गेम को खेलते समय या खेलने के लिए किसी भी थर्ड पार्टी ऐप का सहारा न लें।

गेम की किसी भी फाइल से या यूं कहें कि क्लाइंट फाइल के डाटा के साथ कोई भी छेड़छाड़ न करें।

किसी भी तरह के चीटिंग टूल का इस्तेमाल न करें।

गेम में किसी भी तरह की अवैध जानकारी को बढ़ावा देना आपका अकाउंट करा सकता है।

अगर आप यूसी को रिचार्ज करना चाहते हैं तो आपको केवल आधिकारिक भुगतान चैनल का ही इस्तेमाल करना होगा।

अगर आपने किसी भी तरह के अनधिकृत भुगतान चैनल का इस्तेमाल किया तो आप मुश्किल में आ सकते हैं।

किसी भी थर्ड पार्टी ऐप के जरिए गेम व्यू देखने की कोशिश न करें।