Hindi News

indianarrative

Punjab में 5th क्लास के बच्चे ऐसे होंगे अगली क्लास में प्रमोट, जानिए क्या रहेगा पास करने का फॉर्मूला ?

photo courtesy indian express

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड को लेकर बड़ा ऐलान किया। अमरिंदर सिंह ने कहा क्लास पांचवी, आठवीं और 10 के सभी छात्रों को बिना परीक्षा दिए ही अगली क्लास में भेज दिया जाएगा। वहीं 12वीं की परीक्षा को स्थगित की गई है। ये परीक्षाएं 30 मई तक स्थगित की गई है। बोर्ड ने कहा है कि जब भी परीक्षाएं लेनी होगी तो छात्रों को दस दिन पहले सूचित कर दिया जाएगा। ये फैसला समीक्षा बैठक के बाद लिया गया। मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को बताया कि कक्षा पांचवी के 5 विषयों में से चार के लिए परीक्षाएं पहले ही आयोजित की जा चुकी हैं, इसलिए चार विषयों में छात्रों को दिए गए अंकों के आधार पर रिजल्ट जारी किए जाएं।
 
आपको बता दें कि पंजाब से पहले यूपी बोर्ड के एग्जाम को भी स्थगित किया गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड को लेकर ये फैसला किया। इससे पहले परीक्षाएं पंचायत चुनाव की वजह से स्थगित कर दी गई थी। जिसके बाद 8 मई से बोर्ड की परीक्षाओं को कराने का फैसला लिया गया था, लेकिन फिर से यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को टाल दिया गया है। ये  परीक्षाएं कब होगी, इनकी नयी तारीखों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। यूपी बोर्ड को लेकर सीएम योगी के नेतृत्व में एक समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया। 
 
सीएम योगी ने कहा- ' परीक्षाओं की नयी तारीखो पर विचार किया जाएगा। साथ ही उन्होंने 15 मई तक कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया। केंद्र सरकार के फैसले के बाद डिप्टी मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने भी यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के टालने के संकेत दिए थे। उनका कहना था कि यूपी बोर्ड को लेकर निर्णय लेना आसान नहीं है, क्योंकि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का प्रयागराज का बोर्ड दुनिया का सबसे बड़ा शैक्षिक बोर्ड है, जिसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लगभग 56-57 लाख विद्यार्थी हर साल बैठते है।