Hindi News

indianarrative

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब रोज चलेंगी ये स्पेशल ट्रेन, रेल गाड़ियों की पूरी सूची यहां देखें

अब रोज चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनों

कोरोना महामारी की दूसरी लहर लगभग खत्म हो चुकी है, इस लहर के दौरान लगे लॉकडाउन में कई ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया था जिन्हें अब पाबंदियां हटने के बाद से वापस से चालू किया जा रहा है। स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ा रही है। अब एक बार फिर से रेल यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों के फेरों को बढ़ाकर उन्हें रोजाना चलाए जाने का फैसला किया है। रेलवे के इस फेसले के बाद उत्तर प्रदेश और बिहार के रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों के राहत मिलेगा।

पूर्वोत्तर रेलवे में वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के मुताबिक रेलवे प्रशासन ने जनता की सुविधा के लिए कई ट्रेनों को गाड़ियों को रोज चलाने का फैसला किया है। बताते चलें कि, इससे पहले इन ट्रेनों का हफ्ते में 3 से 4 दिन ही परिचालन होता था।

देखिए ट्रेनों की लिस्ट

05054 लखनऊ जं.-छपरा स्पेशल ट्रेन: अबतक सप्ताह में 4 दिन चल रही थी लेकिन अब इसे 14 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलाया जाएगा।

05053 छपरा-लखनऊ जं. स्पेशल ट्रेन: अबतक सप्ताह में 4 दिन चल रही रही थी जिसे 17 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलाया जाएगा।

इसी तरह 05083 छपरा-फर्रूखाबाद स्पेशल ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चल रही थी जिसे अब 15 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलाया जाएगा।

फर्रूखाबाद-छपरा स्पेशल ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चल रही थी, इसे अब 16 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलाया जाएगा।

रेलवे के मुताबिक इन सभी ट्रेनों के सभी डिब्बे आरक्षित श्रेणी के होंगे, यानी यात्री कंफर्म टिकट के साथ ही इसमें यात्रा कर सकेंगे. यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा.

बताते चलें कि, इनमें केवल उन्हीं यात्रियों को यात्रा करने दिया जाएगा जिनका टिकट कंफर्म होगी। साथ ही सभी इन सभी ट्रेनों के सभी डिब्बे आरक्षित श्रेणी के होंगे। यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 के नियमों का पालना करना होगा। कोविड-19 के नियमों को तोड़ते हुए पाए जाने पर जुर्माना लगाया जा सकता है।